सिद्धपीठ हथियाराम मठ ने संभाली शहादत दिवस कार्यक्रम की जिम्मेदारी

 सिद्धपीठ हथियाराम मठ ने संभाली शहादत दिवस कार्यक्रम की जिम्मेदारी

—प्रशासनिक उपेक्षा की जानकारी होने पर भवानीनंदन यति ने लिया निर्णय

जखनियां (गाजीपुर)। महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह पांडेय की 23 नवंबर को 50वीं शहादत दिवस आयोजित है। इस कार्यक्रम की प्रशासनिक उपेक्षा की जानकारी होने पर सिद्ध हथियाराम ने कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभाली है।
मालूम हो कि शहीद रामउग्रह पांडेय की 50वीं सहादत दिवस पर परिजनों व आयोजक मंडल द्वारा प्रशासनिक उपेक्षा की बात बताई गई। शहीद की पुत्री सुनीता पांडेय व आयोजन समिति अध्यक्ष श्रीराम जायसवाल ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि स्थानीय प्रशासन द्वारा महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह पांडेय 50वी शहादत दिवस कार्यक्रम के बाबत कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही है। कार्यक्रम की तैयारी में किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया गया। इसकी जानकारी होने पर सिद्धपीठ हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर व जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति महाराज ने कार्यक्रम की व्यवस्था अपने स्तर पर करने की जिम्मेदारी ली है। मठ द्वारा कार्यकर्ताओं के माध्यम से पूरी व्यवस्था संभाली जा रही है। शहीद के परिजनों से भेंट कर महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति जी महाराज ने कहा कि शहीद के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। शहादत का सम्मान किया जाएगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page