ग्राम पंचायत के विकास में पंचायत प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिकाःडा. संगीता बलवंत

 ग्राम पंचायत के विकास में पंचायत प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिकाःडा. संगीता बलवंत

गाजीपुर। भाजपा ने शुक्रवार को नगर में स्थित एक पैलेस में पूर्व ब्लाक प्रमुख शशिपाल सिंह घूरा की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया। इसमें नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायतों को अंग वस्त्र भेंट करने के साथ ही माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सदर विधायक डा. संगीता बलवंत ने कहा कि क्षेत्र व ग्राम पंचायत के विकास में पंचायत प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

उन्होंने कहा कि सरकार निष्ठा और विश्वास के साथ समाज के हर व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। लोकतंत्र में जनता का भरोसा प्रतिनिधियों पर होता है और उस भरोसे और विश्वास को कायम रखना जनप्रतिनिधियों का नैतिक कर्तव्य है। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने कहा कि संविधान में पात्रता के लाभ की जो व्यवस्था निहित है, उसको नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। सरकार सबका साथ, सबका विकास एवं सबके विश्वास की प्रबल भावना से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता की सदैव अपेक्षा रहती है कि हमारा प्रतिनिधि जनकल्याण के उम्मीद पर हृदयस्पर्शी भाव से सदैव साथ रहे। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजदेव यादव, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, रामनरेश कुशवाहा, अच्छेलाल गुप्ता, शशिकांत शर्मा, गोपाल राय, धर्मेंद्र कुशवाहा, प्रधान संघ के अध्यक्ष योगी यादव, रामज्ञान यादव आदि मौजूद रहे। संचालन अभिमन्यु कुशवाहा ने किया।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%98%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-762x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B8%E0%A4%AA%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-692x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page