सूची में नाम दर्ज करा लोकतंत्र के उत्सव में लें हिस्साःडीएम

 सूची में नाम दर्ज करा लोकतंत्र के उत्सव में लें हिस्साःडीएम

गाजीपुर। गोराबाजार स्थित पीजी कालेज और स्वामी सहजानंद में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता संबंधी शपथ दिलाई। उन्होंने 18 वर्ष एवं उससे ऊपर की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर लोकतंत्र के उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने तथा अपने पास-पड़ोस एवं परिवार के लोगो को मतदान के प्रति जागरूकता लाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि 01 जनवरी को जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी है, उनका नाम मतदाता सूची में आना है और जो मृतक हो चुके है या जिनका नाम त्रृटिपूर्ण या गलत है या नाम संशोधन कराना है, उनके लिए आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसकी समय सीमा 01 से 30 नवम्बर 2021 तक निर्धारित है। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण/विशेष अभियान के तहत 13 नवंबर , 21 और 27 नवंबर को दावे और आपत्तियां प्राप्त करने के लिए सभी मतदान केंद्रों/स्थलों पर विशेष अभियान आयोजित कराए जाएंगे। छात्र-छात्राओं से कहा कि अपने-अपने बूथ पर जाकर मतदाता सूची में बीएलओ के माध्यम से आपका नाम जुड़वा सकते है।

संशोधन करा सकते है या एक से अधिक विधानसभा में नाम होने पर नाम हटवा सकते है। कहा कि विशेष परिस्थितियों में यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो जिला निर्वाचन कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। यदि समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा तो अपने मोबाइल से जिलाधिकारी/उपजिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी को फोन कर अपनी समस्या को बता सकते है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारी एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page