मंत्री ने किया सिल्ट सफाई का शुभारंभ

 मंत्री ने किया सिल्ट सफाई का शुभारंभ

गाजीपुर। डिलिया माइनर पर देवकली पम्प नहर खंड द्वितीय द्वारा रबी 1429 फसली वर्ष में प्रस्तावित सिल्ट सफाई कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को सहकारिता राज्य मंत्री डा. संगीता बलवंत ने किया। इस मौके पर राज्य मंत्री ने कहा कि सिल्ट की सफाई होने का लाभ किसानों को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के उन्नती और विकास को लेकर गंभीर है। यही कारण है कि उनकी सुविधाओं के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है। किसानों का विकास सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता मोतीलाल, सहायक अभियंता श्याम किशोर गुप्ता, सहायक अभियंता उपेंद्र प्रसाद, जूनियर इंजीनियर सीमा, चंदन, हरेंद्र यादव, हामिद, अमित सिंह, रविंद्र चौहान, राकेश चौहान, अवधेश सिंह, भाजपा कोषाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता, सदर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष गोपाल राय, मंडल महामंत्री मुरली कुशवाहा, हिंदू युवा वाहिनी महामंत्री अमित श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान महाराजगंज नंदू प्रताप, प्रधान अनूप गुप्ता, बंटी श्रीवास्तव, कमला गिरी, सेक्टर संयोजक बुद्धिराम बिंद, छात्र नेता उजाला जयसवाल आदि उपस्थित रहें।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page