मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन, दी चेतावनी

 मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन, दी चेतावनी

गाजीपुर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर अधिशासी अभियंता देवकली पम्प नहर खण्ड प्रथम एवं द्वितीय के कार्यालय के समक्ष घंट-घड़ियाल एवं थाली बजाते हुए धरना-प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मांगों पर अमल नहीं किया गया तो पुनः धरना-प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जूनियर इंजीनियर के द्वेष भावपूर्ण स्थानान्तरण नीति, प्रोन्नतियां, स्थायीकरण, एसीपी, वरिष्ठता सूचि, सिल्ट सफाई के कार्यों में केवल जूनियर इंजीनियर तथा सहायक अभियन्ता की जवाबदेही सृजित करना एवं विभिन्न माध्यमों से किए जा रहे अन्याय-अत्याचार व विद्वेष भावपूर्ण व्यवहार को बर्दास्त नहीं कि जाएगा। कहा कि यदि उच्च अधिकारी इस एक दिवसीय धरने के पश्चात भी हमारी मांगो पर अमल नहीं करते हैं तो दिनांक 12 नवंबर को पुनः धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद भी मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। धरना को महासंघ के मुख्य सचिव इंजीनियर. इंद्रबहादुर यादव, संघ के संरक्षक अरविंद नाथ राय, सदाशयगण इं. श्यामसुन्दर इं. हिमांशु कुमार, इं. अवगेश सिंह, इं. राकेश चौहान, इं. तृप्तिनाथ, इं. रविन्द्र चौहान ने सम्बोधित किया। धरना में दोनों खंडो के सभी जूनियर इंजिनियर ने प्रतिभाग किया। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष इं. अमित कुमार सिंह तथा संचालन इं. विवेक चौरसिया ने किया। अंत में जिलाधिकारी के माध्यम से जल शक्ति मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page