रेलवे का खाली जमीन पर बनेगा करोड़ों की लागत से पार्क

 रेलवे का खाली जमीन पर बनेगा करोड़ों की लागत से पार्क

रेवतीपुर(गाजीपुर)। गंगा नदी पर रेल सह सडक पुल के दोनों ओर रेलवे की खाली पडी जमीन पर रेल विकास निगम लिमिटेड ने करोड़ो की लागत से पार्क बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए आरवीएनएल के अधिकारियों ने पहले चरण का सर्वे पूरा कर लिया। इसके बाद पार्कों के डिजाइन पर मंथन शुरू कर दिया गया है।रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक अगर सबकुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द ही पार्क बनाए जाने का काम शुरू किया जा सकता है।अधिकारियों के मुताबिक नवनिर्मित रेल सह सडक पुल के दोनों ओर बनाए जाने वाले पार्क में बच्चों के खेलने के लिए झूला,बैठने के लिए बेंच,टहलने के लिए पार्क में चारों तरफ फुटपाथ,विद्युतीकरण, ग्रास कोर्ट,पेयजल ,हरियाली आदि सुविधाएँ प्रस्तावित है।
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक इसका मुख्य उद्देश्य रेल पुल के दोनों ओर बसे गाँव सहित अन्य लोग सुबह शाम टहलने के साथ ही मनोरंजन यानि खाली समय में पार्क में अपने लोगों संग समय व्यतीत कर सके।इसके अलावा इसका एक और मकसद नवनिर्मित रेल सह सडक‌ पुल के सुंदरता में इस पार्क के जरिए चार चांद लगाया जा सके ।आरवीएन एल के मुख्य परियोजना प्रबंधक विकास चंद्रा ने बताया कि रेल मंत्रालय के निर्देश पर रेल सह सडक पुल के दोनों ओर करोड़ों की लागत से अत्याधुनिक पार्क बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। विकास चंद्रा ने बताया कि रेलवे की खाली पडी जमीन पर बनाए जाने वाले पार्क के लिए सर्वे का पहला चरण पूरा हो गया है,अब इसके डिजाइन का काम बहुत जल्द शुरू किया जाएगा।इसके उपरांत पार्क का निर्माण शुरू होगा।

You cannot copy content of this page