पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे चार बदमाश गिरफ्तार

 पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे चार बदमाश गिरफ्तार

गाजीपुर। खानपुर पुलिस और सर्विलांस टीम ने रविवार को मठिया तिराहा ईंट भट्ठे के पास चेंकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे स्कार्पियों सवार चार युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, दो तमंचा ,चार कारतूस व दो कारतूस का खोखा बरामद किया है। पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह मीडिया को बताये। उन्होने बताया कि लोकसभा चुनाव में शांन्ति व्यवस्था व वीवीआईपी के आगमन को लेकर पुलिस लगातार संदिग्धों पर नजर लगाये हुए है। इसी क्रम में मठिया तिराहा ईंट भट्ठे के पास थानाध्यक्ष प्रवीण यादव व स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच उचौरी की तरफ से काले रंग की स्कार्पियों आ रही थी। पुलिस ने उसे रुकने किया। स्कार्पियों में बैठे संदिग्ध लोगों ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर करते हुए भागने लगे। पुलिस टीम अपनी जान बचाते हुए स्कार्पियों का पीछा कर घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर एक पिस्टल , दो तमंचा व चार कारतूस के अलावा दो कारतूस का खोखा बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि स्कार्पियों फर्जी नंम्बर प्लेट लगी थी। पकड़े गये बदमाशों ने अपना नाम भैरोपुर गांव निवासी प्रिन्स उर्फ आदित्य यादव, रामपुर मांझा थाना के गद्दीपुर निवासी अंगद यादव, गौर निवासी विकाश यादव तथा उचौली गांव निवासी समीर अहमद बताये। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े युवकों के ऊपर विभिन्न थानों में कई मुकदमें दर्ज है।

You cannot copy content of this page