मतदाताओं को किया जागरूक

 मतदाताओं को किया जागरूक

गाजीपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के नेतृत्व में चल रहे स्वीप कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना, राजकीय महिला पीजी कालेज में मतदाता जागरूकता, मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने अपनी हथेलियां पर मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न स्लोगन का अंकन मेहंदी के द्वारा किया। प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी ने विजेता प्रतिभागियों की घोषणा की और एक जून को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर प्रतिभा करने और मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत  से ऊपर करने का आह्वान किया। स्वीप-कोऑर्डिनेटर डा अमित यादव ने बताया कि नामांकन के पूर्व तक छात्राएं जो 18 वर्ष पूरी कर चुकी है वह अभी फॉर्म-6 भर कर अथवा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कर सकती है। सहायक स्वीप को-ऑर्डिनेटर डा0 हरिओम ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो भी मतदाता सूची में नाम होने पर वह निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अन्य पहचान पत्रों में से किसी को दिखाकर मतदान कर सकते हैं।प्राचार्य प्रो. अनीता कुमारी छात्राओं सहित सभी उपस्थित शिक्षक कर्मचारीयों को मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डॉ नेहा कुमारी ,डॉ शशि कला ,डॉ निरंजन ,डॉ गजनफर सईद,डा शिवानी आदि मौजूद रहीं।

You cannot copy content of this page