डीएम ने फेकू राम के खेत का कराया क्रॉप कटिंग

 डीएम ने फेकू राम के खेत का कराया क्रॉप कटिंग

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर फसलों की औसत उपज और उत्पादन के ऑकड़े तैयार किये जाते हैं। जिससे उत्पादन की सटीक आंकलन प्राप्त की जाती है। क्राप कटिंग के प्रयोग के आधार पर ओलावृष्टि, भारी वर्षा एवं अन्य नुकसान से फसलों की बीमा की राशि निर्धारित की जाती है। शनिवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की उपस्थिति में फतेउल्लाहपुर गांव निवासी फेकू राम के खेत का क्रॉप कटिंग कराया गया। जिलाधिकारी ने खेत का नक्शा एवं भू-अभिलेखो की जांच करते हुए काश्ताकार से बोए हुए फसल की जानकारी ली।  क्रॉप कटिंग 43.3 वर्ग मीटर की  गई। जिसमें 12.840 किग्रा गेहूं निकला। कुल टोटल की दर  से 36  कुंतल प्रति हेक्टेयर इस क्राफ्ट कटिंग के दौरान गेंहू निकला।जिलाधिकारी ने किसानो को अपने नजदीकी क्रय केन्द्रो पर फसल बेचने की सलाह दी। जिससे उन्हे अपने फसल का उचित मूल्य मिल सके। उन्होने किसान बन्धु से आग्रह किया कि किसी भी बिचौलियों के बहकावे में न आये। जिलाधिकारी ने सभी किसानो से अपने-अपने खेतो में पराली न जलाने की अपील की। मौके पर तहसीलदार सदर , कानून-गो ,अपर सांख्यिकी अधिकारी अनुराग जगत श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार एवं लेखपाल मौजूद रहे

You cannot copy content of this page