कालीधाम हरिहरपुर में मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन शुरु

 कालीधाम हरिहरपुर में मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन शुरु

गाजीपुर। सिद्धपीठ हथियाराम मठ की शाखा कालीधाम हरिहरपुर में वासंतिक नवरात्र महोत्सव का मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन के साथ शुरु हुआ। श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा किया। सिद्धपीठ हथियाराम के पीठाधिपति महामंडलेश्वर भवानी नन्दन यति महाराज के संरक्षकत्व में नवरात्र पर्यंत चलने वाले इस वृहद अनुष्ठान में पुण्य लाभ की कामना के साथ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। अति प्राचीन सिद्धपीठ हथियाराम मठ की शाखा मां काली मंदिर खड़बा क्षेत्र के चालीस गांवों में रहने वाले लोगों की कुल देवी हैं। माता के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए कोने-कोने से शिष्य-श्रद्धालु पहुंचकर श्रद्धाभाव से देवी माता और पीठाधिपति महामंडलेश्वर भवानीनन्दन यति के श्रीचरणों में श्रद्धानवत हो रहे हैं। हरिहरात्मक पूजन के उपरांत प्रवचन करते हुए भवानी नन्दन यति ने देवी दुर्गा की आराधना को सर्वदा फलदायक बताते हुए जनता से पूजा-पाठ और संत समागम से जुड़ने का आह्वान किया। कहा कि कर्म ही पूजा नहीं, पूजा ही कर्म है, के मूलमंत्र को जीवन में आत्मसात करें, तभी कल्याण होगा। यहां पहुंचने वाले भक्तों के लिए भंडारा की भी व्यवस्था की गई है। जिसमें महाप्रसाद ग्रहण कर श्रद्धालु जयकारा लगाते हुए अपने घरों को लौट रहे हैं। समूचे क्षेत्र का माहौल देवीमय बना हुआ है। इस धाम में विद्यमान दक्षिणमुखी देवी प्रतिमायें अलौकिक और पुण्यफल दायक हैं। यह मंदिर व इसमें स्थापित मां काली की तीन मूर्तियां स्वयं में काफी महत्व रखती हैं। बताते हैं कि सच्चे हृदय से इनका दर्शन करने मात्र से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामना पूरी होती है। मन्दिर में विद्यमान तीन प्रतिमाएं मां के तीनों रूपों महासरस्वती, महालक्ष्मी और महाकाली के रूप में हैं।

You cannot copy content of this page