दो करोड की हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

 दो करोड की हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

जमानियां(गाजीपुर)। पुलिस और स्वाट टीम ने शनिवार को गायघाट मोड़ के पास से बाइक सवार अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार को एक किलो 140 ग्राम हेरोइन बरामद किया है। बरामद हेरोइन की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब दो करोड़ रूपये आंकी गयी है पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह पत्रकारों को बताये। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जमानियां कोतवाली प्रभारी श्यामजी यादव तथा स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय पुलिस कर्मियों के साथ गायघाट पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक आते दिखे। पुलिस कर्मियों ने उन्हे रोककर तलाशी लेने लगे। बाइक की डिग्गी में रखा एक किलो 140 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। पुलिस दोनों तस्करों को कोतवाली ले आयी। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो करोड आंकी गयी है। पूछताछ में अपना नाम दिलदारनगर थाना के शेरपुर फुल्ली गांव निवासी दीपक यादव तथा बेटावर गांव निवासी ओमकार राय बताये। गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को बताया कि कुछ समय से हेरोइन का धंधा कर रहे हैं। इसका मुख्य सरगना सोनहरियां गांव निवासी रामानंद यादव है जो इस समय नागालैंड जेल में है। तस्करों ने बताया कि अन्य राज्यों से हेरोइन की तस्करी कर लाने वाले लोगों से यहां खरीद करके ऊंचे दामों पर बेचते हैं। जो पैसा मिलता है उसे बराबर हिस्से में बांट लेते हैं।

You cannot copy content of this page