आठ लाख रुपये नकद और सोलह लाख के जेवरात के साथ तीन गिरफ्तार

 आठ लाख रुपये नकद और सोलह लाख के जेवरात के साथ तीन गिरफ्तार

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद पुलिस व स्वाट टीम ने शनिवार को तिवारीपुर तिराहा से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के करीब आठ लाख रुपये नकद और सोलह लाख रुपये के चोरी के जेवरात बरामद करने में सफलता पायी है। पुलिस कार्यालय में इसका खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह पत्रकारों को बताये। उन्होने बताया कि क्षेत्र में कई चोरिया हुई थी। जिसका खुलासा करने के लिए पुलिस व स्वाट टीम को निर्देश दिया गया था। पुलिस टीम चोरियों का खुलासा करने के लिए लगातार प्रयासरत थी। प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय तथा स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय पुलिस टीम के साथ तिवारीपुर तिराहे पर चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से चोरी के आठ लाख 25 हजार रुपये नगद तथा 16 लाख रुपये के आभूषण व तमंचा बरामद हुआ। पुलिस के पूछताछ में पकड़े गये आरोपियों ने अपना नाम हिमलासा जनपद सागर म0प्र0 हाल पता गंगौत्री बिहार थाना लंका वाराणसी निवासी अनुराग रावत , वाराणसी के भेलूपुर थाना के भदैनी निवासी प्रशान्त कुमार गुप्ता तथा नगवा लंका वाराणसी निवासी अभिषेक यादव बताये। पुलिस के पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अन्य साथियों के साथ मिलकर मुहम्मदाबाद के ग्राम सलेमपुर निवासी विनोद कुमार गुप्ता के घर से दस मार्च को नगदी समेत बड़ी मात्रा में आभूषण तथा इसी थाना क्षेत्र में 23/24 फरवरी की रात्रि में यूनियन बैंक नसीरपुर कटरिया में नकब लगाकर चोरी के प्रयास समेत थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की दो चोरी करने की घटना स्वीकर किया है।

You cannot copy content of this page