राष्ट्रसेवा और मानवता का भावबोध देता है रोवर्स-रेंजर्स समागम : प्रो. सविता भारद्वाज

 राष्ट्रसेवा और मानवता का भावबोध देता है रोवर्स-रेंजर्स समागम : प्रो. सविता भारद्वाज

गाजीपुर। स्वामी सहजानंद पीजी कालेज में सोमवार को 32वें दो-दिवसीय अंतरमहाविद्यालयी रोवर्स-रेंजर्स जनपदीय समागम का समापन हुआ। जिसमें राजकीय महिला पीजी कॉलेज, पीजी कॉलेज गाजीपुर, महात्मा गांधी शती स्मारक महाविद्यालय गरुआ, सहजानन्द महाविद्यालय के रोवर्स-रेंजर्स की कुल सात टीमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समापन समारोह में पुरस्कार वितरण की मुख्य अतिथि प्रो. सविता भारद्वाज, पूर्व-प्राचार्या राजकीय महिला महाविद्यालय ने कहा कि आपने अपनी झाँकियों और प्रदर्शन के माध्यम से पर्यावरण-जागरूकता, मानवता, सद्भाव, राष्ट्र व संस्कृति प्रेम का जो सन्देश दिया है वह दूर-दूर तक पहुँचे। यह समागम राष्ट्रसेवा, सहयोगात्मकता और मानवता का भावबोध देता है। विशिष्ट अतिथि प्रो. अमरनाथ राय ने रोवर्स-रेंजर्स को जीवन में एकेडमिक या सैद्धांतिक ज्ञान की अपेक्षा व्यवहारिक ज्ञान द्वारा जीवन लक्ष्यों को हासिल करने का मूलमंत्र दिया। अध्यक्षता प्रो. वी के राय प्राचार्य सहजानन्द महाविद्यालय ने की। प्रो. राय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में छात्रों को शिक्षणेत्तर क्रियाकलापों के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि रोवर्स-रेंजर्स जैसे कार्यक्रमों में सहभागिता से छात्रों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होता है !
समापन दिवस के दौरान प्रतिभागियों ने रोल प्ले, ध्वज शिष्टाचार, कलर पार्टी, तम्बू निर्माण, प्राथमिक चिकित्सा, क्रू-टीम अभिलेख, किम्स जेम आदि प्रतियोगिताओं के साथ ही शानदार झाँकियों के जरिये समागम को खासा मनमोहक बना दिया। सहजानन्द के रोवर- छात्र निर्भय राय के रोल प्ले को खासी सराहना मिली। जिसमें उन्होंने सम्राट अशोक का अभिनय करते हुए युद्ध पर शांति की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए ओजस्वी प्रस्तुति की । निर्णायक मण्डली ने रेंजर्स व रोवर्स दोनों वर्गों में सबसे अधिक खिताब अपने नाम करने वाले पीजी कॉलेज गाजीपुर को विजेता घोषित किया। राजकीय महिला कॉलेज की रेंजर्स टीम एवं सहजानन्द महाविद्यालय की रोवर्स टीम उपविजेता रही। अथितियों का स्वागत डॉ. प्रमोद कुमार अनंग ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सचिव डॉ. सतीश राय व सह सचिव डॉ. निवेदिता सिंह ने किया। इस अवसर पर कवीन्द्रनाथ शर्मा, डॉ. शशिकांत राय, डॉ. शिव कुमार, प्रो. अजय राय, डॉ. सुशील तिवारी, रविंदर कौर, प्रमोद यादव, इनामुल्लाह अंसारी, राकेश, ज्योत्स्ना बिंद, अमन राय, श्वेता कश्यप, दीपक आदि के साथ सहजानन्द महाविद्यालय के समस्त शिक्षक व कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। संचालन डॉ. कृष्णानन्द चतुर्वेदी एवं निर्देशन डीओसी भारत स्काउट गाइड दिनेश यादव ने किया।

You cannot copy content of this page