चुनाव में स्वच्छ छवि और शिक्षित उम्मीदवार का करें चयनःश्वेता गुप्ता

 चुनाव में स्वच्छ छवि और शिक्षित उम्मीदवार का करें चयनःश्वेता गुप्ता

सेवराई। स्वर्गीय चंद्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय में मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करने एवं अन्य लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई गई।
महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ. श्वेता गुप्ता ने सभी छात्राओं को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए बताया कि लोकतंत्र में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा युवतियों को अपने मताधिकार के प्रयोग करने का हक है। इसके लिए आप सभी अपना नाम निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची में शामिल करवाकर आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जनप्रतिनिधियों के चुनाव करते समय हमें स्वच्छ छवि के ईमानदार और पढ़े-लिखे उम्मीदवार का चयन करना चाहिए। जिससे एक स्वच्छ समाज का गठन किया जा सके। क्षेत्र का जनप्रतिनिधि अगर पढ़ा लिखा और स्वच्छ छवि का होगा तो निश्चित तौर पर क्षेत्र का विकास भी हो सकेगा। राजनीतिक विज्ञान के प्रवक्ता शशांक राय ने छात्राओं को राजनीतिक जागरूकता के प्रति प्रोत्साहित करते हुए उन्हें अपने सामाजिक व राजनीतिक दायित्व के प्रति सचेत रहने का सुझाव दिया। इस मौके पर सूर्य प्रकाश बिट्टू ,नीतू उपाध्याय, आरती पासवान, जितेंद्र प्रजापति, कमलेश कुशवाहा, मुस्कान प्रजापति, चंदा कुमारी, रंभा कुमारी, ब्यूटी कुमारी, पूनम , रीना,मीरा कुमारी, ललिता, नीतू राय, कृति सिंह, प्रीतू सिंह आदि सहित महाविद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page