राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम : डॉ० बद्रीनाथ

 राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम : डॉ० बद्रीनाथ

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी चारों इकाईयों का सप्त दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य डॉ० बद्री नाथ सिंह एवं एसोसिएट प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ० लव जी सिंह उपस्थिति में हुआ। इसका शुभारंभ, मुख्य अतिथि डॉ० बद्री नाथ सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। बद्रीनाथ सिंह ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से कैसे विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता अभियान द्वारा समाज को जागरुक किया जा सकता है यह सीखने का अवसर मिलता है। राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व विकास का एक सशक्त माध्यम है, जिससे वह अपने जीवन में आने वाली कठिनाइयों का दृढ़ता पूर्वक सामना कर सकता है। लोगो का लाल एवं नीला रंग स्वयं सेवकों को राष्ट्र निर्माण, सामाजिक गतिविधियों के लिए सक्रिय और ऊर्जावान होने के लिए प्रेरित करता है। लोगो का पहिया निर्माण, संरक्षण के चक्र का प्रतिनिधित्व करता है। डॉ० लवजी सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों को समाज से जोड़ता है। साथ ही उन्होंने स्वयंसेवकों को अनुशासित एवं संयमित रहने की प्रेरणा भी प्रदान की। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ० रुचि मूर्ति सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० शिव शंकर यादव ने संचालन किया। इस अवसर पर डॉ० त्रिनाथ मिश्र, धर्मेन्द्र एवं सहायक कर्मचारी राम प्रवेश उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page