श्वेता बारी हत्याकांड में प्रधान प्रतिनिधि गिरफ्तार

 श्वेता बारी हत्याकांड में प्रधान प्रतिनिधि गिरफ्तार

दुल्लहपुर(गाजीपुर)। विभिन्न प्रकार की मदद मांगने से नाराज और सामाजिक प्रतिष्ठा बचाने के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने ही शिक्षिका श्वेता बारी की चाकू मारकर हत्या किया था। इसका खुलासा करते हुए दुल्लहपुर पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रधान प्रतिनिधि को रविवार की देर रात मलेठी गांव स्थित अमृत सरोवर से धर दबोचा। पुलिस उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और मोबाइल बरामद किया है। बीते पांच फरवरी की रात मलेठी गांव में शिक्षिका श्वेता बारी (35) की घर के पास ही चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन पर हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस हत्यारों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही थी। पुलिस कुछ संदिग्धों को उठाकर पूछताछ करने में जुटी थी। छानबीन के दौरान पुलिस को इस हत्याकांड में कुछ लोगों के शामिल होने का शक हुआ था। इसके बाद पुलिस प्रमाण हासिल करने के लिए जुट गई। पुलिस को छानबीन में पता चला कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धनंजय प्रजापति ने ही शिक्षिका की चाकू से वारकर हत्या की है। वारदात को अंजाम देकर घना कोहरा होने के चलते निकल गया था। देर रात मलेठी गांव स्थित अमृत सरोवर के पास से हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि धनंजय प्रजापति पूर्व में भी कई मुकदमें का वांछित है। इसके द्वारा ही शिक्षिका की हत्या की गई है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है। एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि श्वेता बारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से कुछ दिनों से तरह- तरह की मदद मांग रही थी। इससे नाराज होकर और सामाजिक प्रतिष्ठा बचाने के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने शिक्षिका की हत्या कर दी। गिरफ्तार करने करने वाली टीम में थानाध्यक्षअशोक कुमार मिश्रा,कां. रोहित सिंह तथा कां. अमन निर्मल शामिल रहे।

You cannot copy content of this page