स्वास्थ्य शिविर में छह सौ लोगों की हुई जांच

 स्वास्थ्य शिविर में छह सौ लोगों की हुई जांच

मुहम्मदाबाद(गाजीपुर)।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद अन्तर्गत नाकों भारत सरकार, राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के चिन्हित सोर्स माइग्रेशन गांव दाउदपुर में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया । इस दौरान एचआईवी , ब्लड शुगर तथा हिमोग्लोबिन की जांच की गयी।

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अधीक्षक डॉ.आशीष राय के मार्गदर्शन में एचआईवी की कुल जांच 267, ब्लड शुगर 170 तथा हिमोग्लोबिन की 170 लोगों की जांच हुई।इसके साथ ही 12 लोगो को चिन्हित कर सीबी नाट स्पूतम टी बी जांच के लिए फॉलो अप किया गया तथा मरीजों को सरकारी दवा भी दी गयी। कार्यक्रम के संयोजक बीपी एम संजीव कुमार तथा स्वास्थ कार्यक्रम , डॉक्टर आरके वर्मा ,टीआई बॉबी मसीह, काउंसलर नीरा राय, स्वेता राय , स्वर्णलता सिंह, एसटीएलएस कमलेश कुमार, एलटी एकराम गांधी , एल टी मोहम्मद सलमान तथा मोहन कुमार शामिल रहे।

You cannot copy content of this page