पुलिस मुठभेड़ में तस्कर घायल

 पुलिस मुठभेड़ में तस्कर घायल

भांवरकोल(गाजीपुर)।भांवरकोल पुलिस ने पहली जनवरी को अवथहीं मोड़ पर बोलेरों सवार गौ- तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक तस्कर घायल हो गया। घायल पशु तस्कर को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस नो बोलेरों में लदी चार गो-वंश बरामद किया है। पुलिस उसके पास से एक तमंचा व चार कारतूस का खोखा बरामद किया है।पुलिस अधीक्षक ओमवीर के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पहली जनवरी को भांवरकोल थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह व स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निकास द्वार पर वाहन की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच को मुखबिर से सूचना मिली कि बिना नंबर की गोवंश लदी बोलेरो से कुछ गोतस्कर करीमुद्दीनपुर की तरफ से सर्विस लेन पकड़ कर बिहार जा रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम अवथही मोड़ पर घेराबंदी कर चेकिंग करने लगी। करीमुद्दीनपुर की तरफ से एक तेज रफ्तार बोलेरो आता देख पुलिस व एसओजी टीम रोकने का प्रयास किये। पुलिस को देखते ही बोलेरो चालक पुलिस पर जान से मारने की नीयत से बोलेरो चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस बचकर पीछा करने लगी। अवथही-पखनपुरा लिंक रोड पर बोलेरो सवार तस्कर पुलिस टीम पर गोली चला दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम करीमुद्दीनपुर गांव निवासी संतोष राजभर बताया। के इस घटना में एक तस्कर भागने में सफल हो गया। घायल बदमाश बाराबंकी व गाज़ीपुर से पचीस हजार का इनामियां भी है।

You cannot copy content of this page