सोनवल स्टेशन का नामकरण किसी महापुरूष के नाम पर होः एमएच खान

 सोनवल स्टेशन का नामकरण किसी महापुरूष के नाम पर होः एमएच खान

रेवतीपुर (गाजीपुर)। सोनवल गांव स्थित नवनिर्मित रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं व मार्ग का निर्माण पूरा न होने पर क्षेत्रीय ग्रामीण रविवार को रेलवे लाइन के किनारे बैठक गये। उनका कहना था कि प्लेटफार्म पर जरूरी मूलभूत सुविधाओं, शौचालय, पेयजल,बैठने के लिए बेंच जल्द पूरा कर लाइन के दोनों तरफ सीसी रोड का निर्माण जल्द कराया जाए। इसके साथ ही प्रकाश की भी व्यवस्था की जाए। अन्यथा ग्रामीण धरना प्रदर्शन के अलावा रेल चक्काजाम करने को बाध्य होगें। सपा के प्रदेश सचिव एमएच खान ने कहा कि कहने को तो स्टेशन बनकर तैयार है,मगर जरुरी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव अभी भी बना हुआ है।कहा कि यही नहीं लाइन के पूरब तरफ अभी तक सडक का निर्माण रेलवे द्वारा नहीं कराया गया।जिससे लोगों का घरो से निकलना मुश्किल हो रहा है। उन्होने कहा कि लाइन के पश्चिम तरफ सीसी रोड दो साल से अधूरा पडा है,जिसका निर्माण जल्द पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि स्टेशन का नामकरण को लेकर रेलवे की मनमानी नहीं चलेगी,नामकरण किसी महापुरुष के नाम पर रखा जाए। एमएच खान ने चेताया कि अगर मागों को पूरा नहीं किया गया तो ,ग्रामीण स्टेशन पर धरना प्रदर्शन को मजबूर होगें। जिसकी पूरी जिम्मेदारी रेलवे की होगी। योगी हर्ष सिंह ने मांग किया कि रेलवे प्लेटफार्म पर यात्री सुविधाओं व रेलवे लाइन के दोनों तरफ जल्द सीसी रोड का निर्माण कराए ताकि लोगों को सहुलियत हो सके,उदासीनता किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इस अवसर पर अंकित सिंह,शेषनाथ सिंह, रोशन सिंह, पलटू कन्नौजिया,मुहम्मद अख्तर राइनी,रामेश्वर यादव,राहुल सिंह,खुनखुन,रामशीष,अजीत,विनोद आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page