ड्राइवर के सूझ बूझ से बची यात्रियों की जान

 ड्राइवर के सूझ बूझ से बची यात्रियों की जान

सैदपुर(गाजीपुर)। गाजीपुर से सवारी लेकर वाराणसी आ रही प्राइवेट बस का सैदपुर में अचानक ब्रेक फेल हो गया। चालक तत्परता दिखाते हुए बस को एक सीमेंट एजेंसी के सामने लगा बालू के ढेर पर चढ़ा दिया। जिससे बस रुक गयी। इस बस में लगभग चालीस यात्री सवार थे। यात्री ने राहत महसूस किये। अगर चालक सूझबूझ से काम नहीं किया रहता तो बड़ी घटना हो सकती थी। बताते है कि गाजीपुर से सवारी लेकर निजी बस वाराणसी जा रही थी। नगर के बैंक आफ बड़ौदा के सामने ही जैसे ही बस पहुंची। अचानक ब्रेक फेल हो गया। ब्रेक फेल होते ही चालक परेशान हो गया। सैदपुर बाजार में अचानक ब्रेक फेल हो जाने पर चालक चिल्लाते हुए बस को धीरे धीरे आगे बढ़ाते हुए सुरक्षित जगह तलाश रहा था। ब्रेक फेल होने की जानकारी होने पर बस में सवार यात्री भी दहशत में आ गये। चालक बड़े आराम से एक सीमेंट एजेंसी के बाहर रखें लाल बालू में बस को भिड़ा दिया। जिससे बस खड़ी हो गयी। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली और चालक को धन्यवाद दिया।

You cannot copy content of this page