जब तक पूरी नहीं होगी मांग, चलेगा धरना

 जब तक पूरी नहीं होगी मांग, चलेगा धरना

गाजीपुर।पीजी कॉलेज परिसर में छात्रों ने चौदहवें दिन बुधवार को भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा। सभी छात्रों कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना जारी रहेगा। बता दें कि छात्र जिस मुद्दों को लेकर धरना दे रहे हैं वे छात्रों कि प्रमुख मांग मुख्य रूप से छात्र संघ चुनाव कराने, प्राचार्य के महाविद्यालय में समय से आने कि मांग, टीसी चरित्र शुल्क कम करने कि मांग,बीपीई प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर प्रवेश लेने,अवैध वसूली बंद करनें, बीपीई का रिजल्ट जारी करने कि मांग,फीस वृद्धि वापस लेंने, पुस्तकालय में नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत पुस्तकें उपलब्ध कराने, कालेज कि वेबसाइट पर सभी सूचना और नई फीस विवरण उपलब्ध कराने, कालेज के कैमरों को ठीक करने के साथ ही महाविद्यालय के गलियारों में सीसीटीवी कैमरे लगाने,साइकिल स्टैंड फीस कम करने, कालेज कि वेबसाइट को सरल करने, कालेज की वेबसाइट पर शिकायत पोर्टल उपलब्ध कराने के साथ ही महाविद्यालय में आफलाइन शिकायत काउन्टर बनाने, स्नातक द्वितीय,तृतीय स्नातकोत्तर द्वितीय में प्रवेश फार्म शुल्क निशुल्क करने, आरो वाटर मशीन लगाने कि मांग,महाविद्यालय में पठन-पाठन का माहौल बनायें तथा सभी शिक्षक व कर्मचारी समय से आने व विभाग खोलने सहित आदि है।धरना में शामिल पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, छात्र नेता आकाश कुमार चौधरी,निलेश बिंद,धनंजय सिंह कुशवाहा,निखिल राज भारती अमृतांश बिंद ,रणविजय प्रताप,विकास तिवारी,आशीष यादव ,ईश्वर यादव,आरती बिंद सुजीत यादव आदि छात्र मौजूद थे।

You cannot copy content of this page