सेल्समैन हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार

 सेल्समैन हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। 19 अक्टूबर को भतौरा गांव में देशी शराब की दुकान के सेल्समैन की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में गहमर पुलिस और स्वाट टीम ने बुधवार को मगरखाई मोड के पास से बाइक सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस, तथा दो कारतूस का खोखा के साथ एक बाइक बरामद किया है। इसका खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह पत्रकारों को बताये। उन्होने बताया कि भतौरा शराब के सेल्समैन हत्याकांड के खुलासे को लेकर पुलिस लगातार जगह जगह छापेमारी कर रही थी। इसी बीच 25 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि शराब के सेल्समैन हत्याकांड के आरोपी टीबी रोड स्थित मगरखाई मोड से गुजरने वाले हैं । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय और स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय उस मोड पर पहुंचकर वाहन चेकिंग करने लगे। उसी समय बाइक सवार आते दिखे। पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका। पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस ने पीछाकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस तथा दो कारतूस का खोखा तथा लूट के करीब चालीस हजार रुपये व सेल्समैन का मोबाइल भी बरामद हुआ। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम बक्सर(बिहार) के राजपुर थाना के सोनपा निवासी शैलेंद्र सिंह यादव तथा इसी थाना के डेहरी पलिया निवासी सुनील सिंह यादव बताये। एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया गया कि 19 अक्टूबर की रात तीन दोस्त सतेन्द्र सिंह उर्फ सत्या सिंह के साथ इसी बाइक से देशी शराब की दुकान भतौरा पहुँचे थे, जहाँ शराब लेने के बहाने सेल्समैन से दरवाजा खुलवाया और सेल्समैन से कहा कि जितना रुपया हो दे दो । जिसका वह विरोध करने लगा। इससे गुस्सा होकर सेल्समैन को गोली मार दिया गया व कैश बाक्स से 72680 रुपये लेकर व सेल्समैन के मोबाईल को भी लेकर फरार हो गये थे। पुलिस फरार सतेन्द्र सिंह उर्फ सत्या की तलाश कर रही है।

You cannot copy content of this page