दूसरे दिन भी छात्रा का नहीं चला पता

 दूसरे दिन भी छात्रा का नहीं चला पता

रेवतीपुर(गाजीपुर)।   एसडीआरएफ( राज्य आपदा मोचन बल) के एक दर्जन से अधिक जवानों के द्वारा शनिवार को अभियान के दूसरे दिन भी गंगा में डूबी छात्रा की तलाश के लिए अपना सर्च आपरेशन सुबह से शुरू कर दिया । टीम के द्वारा हमीद सेतु से लगायत  गौसपुर ,शेरपुर ,सेमरा आदि गाँव के सामने नदी में करीब पंद्रह किमी तक करीब छह घंटे तक थंडरिंग किया। मगर पानी के तेज बहाव के चलते छात्रा का सुराग नहीं लग सका । मालूम हो कि‌ अपने सर्च आपरेशन के पहले दिन भी एसडीआरएफ के जवानों ने टीम के एसआई हफीज खान के निगरानी में नदी में 25 किमी तक करीब नौ घंटे तक अपना आपरेशन शालू चलाया। मगर सफलता नहीं मिल सकी।वहीं छात्रा के परिजन अब अपनी बेटी के जिन्दा वापस मिलने की आस छोड पूरी तरह से नजर आ रहे है।जबकि परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।
मालूम हो कि गुरूवार की शाम शालू उपाध्याय (20) जमानियां कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली जो बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी ।उसने हमीद सेतु से गंगा में छलांग लगा दी थी। इस सम्बन्ध में रजागंज चौकी इंचार्ज भूपेन्द्र कुमार निषाद ने बताया कि एसडीआरएफ के दल के द्वारा नदी में छात्रा की तलाश में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है मगर अभी तक उसका पता नहीं चल सका है।

You cannot copy content of this page