आकाशीय बिजली गिरने से दो मजदूरों की मौत

 आकाशीय बिजली गिरने से दो मजदूरों की मौत


भांवरकोल(,गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के खरडीहा गांव के बाहर शुक्रवार की शाम खेत में धान की रोपाई कर रहे दो मजदूरों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। जबकि एक मजदूर झुलस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही गंभीर रूप से झुलसे मजदूर को उपचार के लिए मुहम्मदाबाद सीएचसी लाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।खरडीहा गांव निवासी प्रकाश राम (42), कन्हैया राम (55) और हीरा राम (46) अन्य मजदूरों के साथ गांव के पूरब की ओर खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। शाम को मूसलधार बारिश के साथ आसमान में तड़तड़ाहट की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर सभी मजदूर खेत से गांव की तरफ सुरक्षित स्थान पर जाने लगे। इस दौरान प्रकाश राम और कन्हैया राम खेत के पास स्थित एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। वहीं हीराराम अभी कुछ दूरी पर ही पहुंचा था इतने ही देर में तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ओमप्रकाश राम और कन्हैया राम की झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हीराराम गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं गंभीर रूप से हीराराम को उपचार के लिए सीएचसी मुहम्मदाबाद लाया। इधर घटना की जानकारी होते ही परिजनों के रोने- बिलखने से गांव में चीख पुकार मच गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं गंभीर रूप से झुलसे से हीराराम का उपचार सीएचसी लाया गया है। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

You cannot copy content of this page