प्रधान की बात जिला प्रशासन नहीं मानेगा तो अवरुद्ध करेंगे कार्यःमदन यादव

 प्रधान की बात जिला प्रशासन नहीं मानेगा तो अवरुद्ध करेंगे कार्यःमदन यादव

गाजीपुर। अखिल भारतीय प्रधान संगठन ब्लाक सैदपुर की बैठक हुई ब्लाक पर गुरुवार को हुई। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष भयंकर यादव ने कहा कि यदि प्रधानों पर जिला प्रशासन द्वारा अनैतिक दबाव बनाया गया तो हम लोग चुप नहीं बैठेंगे। यदि प्रधान नहीं चेते तो धीरे-धीरे प्रदेश सरकार की मंशा है कि इन लोगों का अधिकार खत्म कर दिया जाए और प्रधानों को ठेकेदार बना दिया जाए। सैदपुर के समस्त प्रधानों से अपील किया कि जिला सम्मेलन में उपस्थित होकर सफल बनाए।
जिला अध्यक्ष मदन सिंह यादव ने कहा कि 15 सितंबर को जिला निगरानी समिति की बैठक हुई। इसमें सांसद अफजाल अंसारी और बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त उपस्थित रहे। उसमें मैंने जिलाधिकारी से तीन मांग किया, पहली जो 12000 रुपए में शौचालय बनाए गए हैं, उसकी मियाद और सीमा कब तक है तथा दूसरी गाजीपुर जिले में 409 छोटी ग्राम पंचायतें हैं, जहां धनराशि पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय तथा कायाकल्प करने के लिए कम है, उन ग्राम पंचायतों में अलग से धनराशि की व्यवस्था की जाए तथा तीसरी वर्तमान में जो प्राकलन बना है, वह बाजार रेट से बहुत कम है, उस प्राकलन में रेट रिवाइज किया जाए, तभी निर्माण कार्य संभव है। अन्यथा जो हमारे जिला अधिकारी की मंशा है कि कार्य की गुणवत्ता बनी रहे, वह असंभव है। हम प्रधानगण शासन-प्रशासन की बात मानने को तैयार हैं, लेकिन जब तक प्रधान की बात जिला प्रशासन नहीं मानेगा, तब तक हम लोग भी नहीं मानेंगे और कार्य अवरुद्ध हो जाएगा। इसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। जिला संरक्षक पवन यादव ने कहा कि प्रधानों का मानदेय सचिव से अधिक होना चाहिए। इसके लिए प्रदेश स्तर पर आंदोलन करना पड़ेगा। अध्यक्षता करते हुए ब्लाक अध्यक्ष रजयी यादव ने कहा कि सैदपुर के प्रधानों की जो समस्या होगी, उसका समाधान कराएंगे। बैठक में संजय यादव, सुनील राम, अमित सिंह के अलावा करीब 50 प्रधान उपस्थित थे। संचालन अनिल यदुवंशी ने किया।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%98%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-762x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page