समर कैंप से बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता हैः अशोक कुमार

 समर कैंप से बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता हैः अशोक कुमार

रेवतीपुर(गाजीपुर) । ब्लाक क्षेत्र के सोनवल गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को सात दिवसीय समर कैंम्प का समापन हुआ। इस दौरान बीईओ अशोक कुमार गौतम एवं डायट मेंटर डाक्टर सर्वेश राय ने 36 छात्र- छात्राओं को उनके बेहतर प्रदर्शन पर प्रमाण- पत्र वितरित किया । इन सात दिनों तक चले समर कैम्प में छात्रों ने एक से बढकर एक विभिन्न तरह की कलाकृतियां उकेर अपने हुनर का जलवा विखेर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। बीईओ अशोक कुमार गौतम ने कहा कि इस तरह के शिविर से बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है ,कहा कि कैंम्प के माध्यम से छात्रों में अनुशासन एवं अच्छे संस्कार भी आते हैं।जबकि डायट मेंटर डाक्टर सर्वेश राय ने कहा कि समर कैंप का आयोजन कर बच्चों में छिपी रचनात्मक प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें पहचानने का प्रयास किया गया। जिससे उनके अंदर शिक्षा के साथ साथ उनका सर्वांगीण विकास हो सके। मालूम हो कि‌ इस कैंम्प का शुभारंभ बीते 22 मई को किया गया था।अंत में आए मुख्य अतिथियों ने समर कैंम्प में प्रतिदिन के कार्यों की गतिविधि का भी अवलोकन किया।जिसमें पहले दिन 3D क्राफ्ट में डाल, फीस, पर्स,और दूसरे दिन मिट्टी के खिलौने और तितली मिट्टी से पेंटिंग ,तीसरे दिन वाल हैंगिंग ,वेस्ट चूड़ियों से आकृति ,पेपर से गुलदस्ता ,पाचवें दिन फेस मास्क, हाथ के छापे की चित्रकारी साथ में पेपर से गुलदार जबकि समापन के अंतिम दिन मेंहदी,और पेंटिंग प्लास्टी बोतल से गुलदस्ता आदि अन्य बने कलाकृतियों का भी अवलोकन किया। इस‌ अवसर पर डायट प्रवक्ता नवल गुप्ता ,एआरपी संत कुमार गुप्ता,प्रेरणा सारथी शिवचंद चौहान, प्रभारी प्रधानाध्यापक डेजी शर्मा सहित अन्य सभी प्रतिभागी बच्चो के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे ।

You cannot copy content of this page