पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल

 पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल

गाजीपुर । शहर कोतवाली क्षेत्र के चौकिया ओवर ब्रिज के पास शुक्रवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायर झोंक कर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया ।उसके पैर में गोली लगी। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने गोली से घायल बदमाश के पास एक तमंचा, एक कारतूस और चार खोखा के साथ पल्सर बाइक भी बरामद किया है। पुलिस घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भरती कराया है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि बीती रात सूचना मिली कि दो बदमाश बाइक से गाजीपुर में किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं । इस सूचना पर शहर कोतवाली प्रभारी टीवी सिंह ,स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय व सर्विलांस प्रभारी सुनील तिवारी पुलिस फोर्स के साथ रात में चौकिया ओवरब्रिज के पास चेकिंग करने लगे । इसी बीच हंसराजपुर की तरफ से चौकियां मोड़ पर पल्सर बाइक सवार दो बदमाश आते दिखे, पुलिस ने रुकने का इशारा किया। जिस पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग करते हुए भागने लगे। अचानक बाइक फिसलकर गिर पड़ी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी गोली चलायी। जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक तमंचा व एक कारतूस व चार खोखा बरामद किया। पुलिस के पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम मऊ जिले के रानीपुर थाने के मिर्जापुर निवासी मृत्युंजय राजभर बताया। एसपी सिटी ने बताया कि दोनों बदमाशों के ऊपर मऊ में आपराधिक मुकदमा दर्ज है। उसका दूसरा फरार साथी जो मऊ के इसी थाने के चैनपुर का रहने वाला शिवम उर्फ परमहंस चौहान है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा

You cannot copy content of this page