एलटी पर गिरा हाईटेंशन तार ,करंट से एक की मौत

 एलटी पर गिरा हाईटेंशन तार ,करंट से एक की मौत

बिरनों (गाजीपुर) । स्थानीय गांव रविवार की देर रात हाईटेंशन तार एलटी तार पर गिर जाने से कई घरों की बिजली जल गयी । इस दौरान यूनियन बैंक का कंप्यूटर जल कर राख हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार बिरनो गांव में रविवार की देर रात हाईटेंशन तार एलटी के तार में गिर गया। अचानक बिजली प्रवाह हो गया। जिससे स्थानीय घरों में और बैंक में बिजली संबंधित रखे सामान जलकर राख हो गए। इस घटना में स्थानीय यूनियन बैंक में ऑफिस समेत कुर्सी टेबल सहित अन्य सामान भी जल गया। बताते है कि अमर गोड़ के फल के दुकान में रखा फ्रिज में फल और ठंडा से संबंधित सामान भी जल गए। यूनियन बैंक में जनरेटर के संचालन का कार्य करने वाले त्रिवेणी प्रसाद वर्मा अपने घर में खाना खाकर सोए हुए थे।

शोरगुल सुनकर वह लोहे का दरवाजा खोलने लगे। दरवाजा में करंट होने से त्रिवेणी प्रसाद वर्मा की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही गांव में अफरा तफरी मच गयी। लोगों ने इसकी सूचना फायर विभाग को दी। फायर विभाग वहां पहुंची और बैंक में लगी आग बुझाया। इस संबंध में यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक पुष्पेश सौरभ ने बताया कि आग लगने से ज्यादा नुकसान ऑफिस का हुआ है। जिसमें नेटवर्किंग सिस्टम पूरी तरीके से जल चुका है। वही एसी प्रिंटर सहित करीब तेरह लाख का नुकसान भी हुआ है। इसे ठीक करने में एक सप्ताह लग जायेगा। विद्युत विभाग के अवर अभियंता मिथिलेश यादव ने बताया कि 11000 वोल्टेज का तार इंसुलेटर हो जाने पर सरक कर नीचे को आ गया था। जिससे वह एलटी तार के संपर्क में आ गया। जिससे बैंक और घरों में होई वोल्टेज प्रवाह होने लगा। इस संबंध में बिरनों थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे थे और हादसे में घायल हुए व्यक्ति को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

You cannot copy content of this page