गाजीपुर के अक्षय सिंह की ‘पिंकी ब्यूटी पार्लर’ रिलीज

 गाजीपुर के अक्षय सिंह की ‘पिंकी ब्यूटी पार्लर’ रिलीज

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। जनपद के युवा लेखक-निर्देशक-अभिनेता अक्षय सिंह की हिंदी फीचर फिल्म ‘पिंकी ब्यूटी पार्लर’ देश के 125 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले दिन दर्शकों का उसे अच्छा समर्थन हासिल हुआ।
कासिमाबाद ब्लाक के कादीपुर गांव निवासी जहूराबाद के पूर्व विधायक विरेन्द्र सिंह के छोटे पुत्र अक्षय सिंह ने बड़े पर्दे पर रंगभेद की कहानी पर आधारित फिल्म पिंकी ब्यूटी पार्लर बनाई है। जिसमें निर्माता ,निर्देशक और एक्टर की भूमिका उन्होंने खुद निभाया है। फिल्म की अधिक शुटिंग, उनके गांव कादीपुर कोल्डस्टोरेज, गाजीपुर व वाराणसी में हुई है। यह फिल्म 30 इण्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सेलेक्ट हुई है। इसकी शुरुआत फ्रांस से हुई।इसे एमएएमआई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया , मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल, होनोलूलू फिल्म फेस्टिवल, कनाडा ओटावा फिल्म फेस्टिवल, सिएटल फिल्म फेस्टिवल, सिडनी में वेस्टपैक फिल्म फेस्टिवल, शार्क फिल्म फेस्टिवल कोलंबो और मॉस्को फिल्म फेस्टिवल में खूब सराहा गया है। जिसके बाद ये फिल्म बड़े पर्दे पर 14 अप्रैल को रिलीज हुई। पिंकी ब्यूटी पार्लर का ट्रेलर तीन अप्रैल को रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर में काले-गोरे के भेदभाव, समाज का रंगों को लेकर दोहरा रवैया और इसे जुड़े तमाम कमियों को बेहद चुटीले अंदाज में लेकिन मजबूती के साथ अक्षय सिंह ने रखने की कोशिश की है। फिल्म में अक्षय सिंह के अलावा सुलगना पाणिग्रही, खुशबू गुप्ता, विश्वनाथ चटर्जी, जोगी मलंग और अभय जोशी ने मुख्य भूमिका अदा की है। फिल्म का निर्माण अक्षय सिंह और बहनीखा दास ने अपने बैनर अक्शिका इण्टरटेनमेंट के तहत किया है। फिल्म के सिनेमैटोग्राफर गगनदीप सिंह हैं। संपादक संदीप सिंह बाजेली हैं। संगीतकार जोड़ी अरविंद/लिटन हैं और लंदन में स्थित चिंटू सार्थक कल्ला भी हैं ।संगीत डिवो म्यूजिक लेबल के तहत जारी किया गया है। जो भारत में एक प्रमुख स्वतंत्र संगीत वितरक, रिकॉर्ड लेबल और प्रकाशक है। जनपद के उदीयमान एक्टर की फिल्म के रिलीज होने पर क्षेत्रीय नागरिकों ने प्रशन्नता व्यक्त किया है।

You cannot copy content of this page