अरुण सिंह ने सुनी लोगों की समस्या

 अरुण सिंह ने सुनी लोगों की समस्या

गाजीपुर। सर्वदलीय संघर्ष समिति की एक बैठक मंगलवार को सुभाष नगर राजपूत हवेली पर हुई। जिसमें पूर्व चेयरमैन अरुण सिंह ने आए हुए पीड़ित लोगों की समस्याएं सुनी और कुछ लोगों का समाधान भी किये। अपनी पीड़ा लेकर पहुंचे एक सेवानिवृत्त शिक्षक ने बताया कि उनके बाइक की डिग्गी से एक लाख रुपये गायब करने वाली महिलाओं को पुलिस अब तक पकड नही पायी है। जिसका सीसी फुटेज में साफ-साफ दिखाई दे रहा है। एक अन्य मामला नन्दगंज थाने के ग्राम कटघरा पंचायत भवन में चोरी करके सरकारी सामान चोरों द्वारा उठा ले गये थे। जिसका अभी तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। बैठक में अरुण सिंह ने कहा कि करंडा ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी राजनाथ पाल की पिटाई करने वाले अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं ,जबकि घटना में 26 मार्च को रिपोर्ट दर्ज हुआ। इस समय भी अपराधी फरार है और करंडा ब्लॉक का सरकारी धन लूटने में लगे हुए हैं । उन्होने कहा कि इसके पहले भी वीडीओ अनिल श्रीवास्तव के ऊपर प्राणघातक हमला करवाने वाला गैंगस्टर अपराधी ब्लाक प्रमुख फरार होकर भी 40 लाख रुपए का फर्जी भुगतान करवा लिया । जिला प्रशासन द्वारा जांच बैठा कर जांच की कार्रवाई प्रारंभ की गई लेकिन जांच अधिकारी द्वारा लीपापोती करके मामले को दबा दिया गया। अरुण सिंह ने कहा कि ग्राम कटैला के ग्राम प्रधान एवं गांव के लोगों द्वारा शिकायत की गई कि गांव के कुछ दबंग लोग खलिहान एवं बंजर जमीन को बरसों से कब्जा करके घर मकान बना रहे है और गांव के रास्ते पर अवरोध पैदा कर रहे हैं ।इस पर अरुण सिंह द्वारा तहसीलदार सदर को फोन भी किया लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। इन सभी समस्याओं के साथ कई और ज्वलंत समस्याओं को शीघ्र निस्तारित करवाने के लिए जिला प्रशासन से एक प्रतिनिधिमंडल सर्वदलीय संघर्ष समिति का मिलेगा।

You cannot copy content of this page