घटनाओं पर रोक लगाने में योगी सरकार विफलः रामधारी

 घटनाओं पर रोक लगाने में योगी सरकार विफलः रामधारी

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में जखनियां विधानसभा के टड़वां टप्पा सौरी गांव के दलित बस्ती में पहुंचे। जहां आजमगढ़ के भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के गुर्गों द्वारा उनके आवास पर ही पीटे एवं अपमानित किये गये दलित समाज के लोगों से भेंट कर उनका हाल जाना। रामधारी यादव ने प्रशासन से तत्काल हमलावरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया।सपा कार्यकर्ता इस सिलसिले में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक से भी मिलेगें । ज्ञात हो कि होली के दिन जब दलित बस्ती के युवक रंग खेलने बाजार जा रहे थे उसी दौरान सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के घर पर बैठे उनके चहेते युवकों को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उनकी पिटाई कर दी थी। रामधारी यादव ने कहा कि योगीराज में सत्ता संरक्षित अपराधी बेलगाम हुए हैं। पुलिस भी उन पर हाथ डालने से कतरा रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में दलित उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ी हैं। भाजपा के तथाकथित रामराज्य में कोई सुरक्षित नहीं है। जो घटनाये हो रही है उन घटनाओं पर रोक लगाने में योगी सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। यह सरकार केवल चोंच लड़ाने में व्यस्त हैं। पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है। अब भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के गुर्गों द्वारा दलितों को अपमानित करने और मारपीट कर घायल करने की घटना ने प्रदेश के कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दिया है। उन्होंने कहा प्रदेश की जनता योगीराज में व्याप्त जंगलराज के चलते दहशत में हैं। इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रुप से कन्हैया लाल विश्वकर्मा, कमलेश यादव भानु, कैलाश यादव,हरिनाथ भास्कर, रामाशीष यादव, जलालुद्दीन,राम अवतार ,स्नेही यादव आदि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page