होली मनाने गये थे गांव, चोरों ने खंगाल डाला घर

 होली मनाने गये थे गांव, चोरों ने खंगाल डाला घर

गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के न्यू विकास कालोनी खजुरियां में बुधवार का रात चोरो ने तीन घरों को खंगाल कर हजारों रुपये नगद और लाखों रुपये के जेवरात उठा ले गये। होली मनाने परिवार के साथ गये थे गांव। सुबह वापस आने पर चोरी की जानकारी हुई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गोराबाजार चौकी प्रभारी वहां पहुंचकर मामले की छानबीन की। परिवार के लोगों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दिया है। न्यू विकास कालोनी में अरविंद यादव, भोला सिंह यादव, जय प्रकाश सिंह तथा जय प्रकाश मिश्रा मकान बनवाकर रहते है। होली खेलने सभी लोग परिवार के साथ एक दिन पूर्व घर में ताला बंद कर गांव गये थे। बुधवार की रात चोरों ने बारी बारी सभी मकानों का ताला तोड़कर कमरे में रखा हजारों रुपये नगद तथा लाखों रुपये के जेवरात उठा ले गये। सुबह जब गांव से भोला यादव वापस लौटे तो देखे कि गेट का ताला टूटा हुआ है। कमरे में गये तो सारा नजारा देख उनका माथा ठनका। आलमीरा टूटा हुआ था सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरी की जानकारी होते ही वहां मुहल्ले वालों की भीड़ लग गयी। इसके बाद अरविंद यादव, जयप्रकाश सिंह और जय प्रकाश मिश्रा का परिवार भी घर पर आया तो देखा कि उन लोगों के भी मकान के गेट का ताला टूटा हुआ है। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है और नगदी व जेवरात गायब है। एक साथ तीन घरों में हुई लाखों की चोरी की जानकारी मिलते ही वहां लोगो की भीड गयी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गोराबाजार चौकी प्रभारी वहां पहुंचे और सभी मकानों को देखा। पुलिस ने लोगों से चोरी की घटना को लेकर जानकारी ली। इस मामले में सभी पीड़ितो ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर सभी लोगों का करीब 36 हजार रुपये नगद और करीब दस लाख के जेवरात की चोरी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You cannot copy content of this page