योगी सरकार पिछड़ों की बात करती है लेकिन हक नहीं देना चाहतीः विधायक

 योगी सरकार पिछड़ों की बात करती है लेकिन हक नहीं देना चाहतीः विधायक

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय जंगीपुर में मासिक बैठक निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विधायक डा वीरेन्द्र यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को होली की बधाई देते हुए साधन सहकारी समिति चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अपील किए।
जिस तरह से योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अमर्यादित भाषाओं के साथ समाजवाद को पाखंड बताया आज सभी कार्यकर्ताओं ने उस वक्तव्य को लेकर एक निन्दा प्रस्ताव पेश किए।
उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जाति जनगणना कराने कि मांग कि तो प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक सिरे से खारिज कर दिया कि हम जाति जनगणना कराने के पक्ष में नहीं है।
इससे साफ जाहिर होता है कि यह सरकार पिछड़ों की बात करती है लेकिन पिछड़ों का हक देना नहीं चाहती है।
बैठक में शिवमुनि पासी, सिकन्दर खां, कमलेश यादव, मदन यादव, अमित ठाकुर, शिवराम चौहान, सचिन कुशवाहा, उपेन्द्र यादव, रामभरोस दादा, त्रिभुवन यादव, राजेन्द्र यादव, राधे सिंह यादव, नारायण बारी। संचालन निवर्तमान विधानसभा महासचिव जितेन्द्र चौहान ने किया।

You cannot copy content of this page