वृद्वाश्रम पहुंची पूर्णकालिक सचिव कामायनी दूबे

 वृद्वाश्रम पहुंची पूर्णकालिक सचिव कामायनी दूबे

गाजीपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वाधान में तथा प्रभारी जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार मंगलवार को वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण अधिनियम के तहत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा छावनी लाइन में वृद्धजन आवास/वृद्धाश्रम में संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्णकालिक सचिव, कामायनी दूबे ने वृद्धजन आवास/वृद्धाश्रम की पूर्णतयाः जानकारी ली तथा परिसर में साफ-सफाई एवं स्वच्छ पानी व मीनू के अनुसार भोजन एवं ठंड से बचाव के लिए कपडे़ तथा समुचित प्रबंध हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया। प्रबंधक द्वारा चौबीस घंटे आश्रम में ही रहकर वृद्धजन आवास/वृद्धाश्रम का सेवा दे रही है तथा उनके द्वारा यह भी बताया गया कि वृद्धाश्रम को संचालित करने के लिए कर्मचारीगण कार्यरत है। वृद्धाश्रम में पुरूष और महिला दोनों रहते है। वृद्धाश्रम को देख-रेख के लिए विडियों कैमरा एवं विश्राम के लिए कुर्सी, टेबल, चौकी आदि की उचित व्यवस्था पाई गयी।  यहां मीनू के अनुसार उनको सप्ताहिक सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, शाम का नाश्ता व रात्रि का भोजन के बारे बताया गया तथा उन्हें मौसमी सब्जी, फल भी दिया जाता है। उनके लिए शामं को भजन संगीत, टेलीविजन की भी व्यवस्था है। प्रबंधक द्वारा बताया गया कि वे गांव-गांव के ग्राम प्रधान/सरपंच से जनसर्म्पक भी करती है कि अगर कोई वृद्ध बेसहारा हो, कोई देख-रेख न करने वाला हो तो वे सूचित कर इस नेक व पुण्य कार्य के भागीदर बन सकते है।

You cannot copy content of this page