कलेक्ट्रेट व पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस

 कलेक्ट्रेट व पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस

गाजीपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को 74वां गणतन्त्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित लोगों को एकता और अखंडता की शपथ दिलायी। इसके उपरान्त स्कूली बच्चों को मिष्ठान का वितरण किया गया तथा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितो को अंगवस्त्रम व मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने गणतंत्र दिवस की 74 वीं वर्षगांठ पर हार्दिक शुभकामनाएं देते बधाई दी तथा रायफल क्लब सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो /आश्रितो को अंगवत्र एवं मिष्ठान देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस पर देश के महान विभूतियों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की गयी। इस मौके पर कलेक्ट्रेट के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन मैदान में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने झंडा फहराया तथा परेड की सलामी ली ।

परेड में शामिल विभिन्न टोलियों द्वारा मंच से गुजरते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने परेड को कमान्ड कर रहे प्रथम, द्वितीय व सभी टोली के कमान्डर से परिचय प्राप्त किया गया।

इसके उपरान्त कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त सराहनीय सेवा मेडल, जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को लगाया गया

तथा प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

You cannot copy content of this page