एक करोड़ की हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार

 एक करोड़ की हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार

गाजीपुर। कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम प्रभारी ने सोमवार को जमानियां तिराहा से अन्तरजनपदीय तीन हेरोईन तस्करों को गिरफ्तार कियाा है। पुलिस ने उनके पास से एक किलो सौ ग्राम हेरोइन, दो प्लास्टिक की बोतल में चार लीटर एसीटिल क्लोराइड व बिक्री का 62 हजार सौ रुपये के साथ एक स्कूटी बरामद किया है। इसका खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवार सिंह ने पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को बताया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अन्तरजनपदीय हेरोईन तस्कर गिरोह के सदस्य जमानिया मोड़ पर माल के साथ किसी का इंतजार कर रहे है। इस सूचना पर कोतवाली प्रभारी टीवी सिंह को साथ लेकर जमानिंया मोड़ पर पहुंच गये। पुलिस को देखते ही तस्कर भागने लगे। पुलिस टीम ने दौड़कर धर दबोचा। पुछताछ में पकड़े गये तस्करों ने अपना नाम बाराबंकी जिले के मसौली के नेवला गांव निवासी गंगाराम, शहर के नवाबगंज निवासी मनोहर प्रसाद कसेरा तथा जमानियां के बेटावर गांव निवासी सुधीर कुमार राय बताया। पुलिस के तलाशी लेने पर उनके पास से 1124 ग्राम हेरोइन(एक किलो सौ ग्राम) , दो प्लास्टिक की बोतल में चार लीटर एसीटिल क्लोराइड व बिक्री का 62 हजार सौ रुपये तथा एक स्कूटी बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गये तस्करों के ऊपर विभिन्न थाने में कई मुकदमें दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक अपराध सुरेन्द्र नाथ सिंह ,उ.नि. सुनील तिवारी सर्विलास सेल प्रभारी, उ.नि अमित कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी विश्वेरगंज ,उ.नि अभिषेक सिंह चौकी प्रभारी गोराबाजार तथा उ.नि शिवाकान्त मिश्रा शामिल रहे।

You cannot copy content of this page