शिक्षकों के कंधे पर होती है बड़ी जिम्मेदारीःविशाल सिंह चंचल

 शिक्षकों के कंधे पर होती है बड़ी जिम्मेदारीःविशाल सिंह चंचल

—शिक्षक दिवस पर बेसिक शिक्षा विभाग ने आयोजित किया सम्मान समारोह

गाजीपुर। शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने रविवार को शिक्षक दिवस के मौके पर सदर ब्लाक के बबेड़ी स्थित गार्डन में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद शिक्षाविद भारत रत्न स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन की प्रतिमा का अनावरण एवं माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर एमएलसी श्री सिंह ने कहा कि शिक्षक मानवता का कर्णधार होता है। शिक्षकों के कंधे पर देश के नौनिहालों के भविष्य को संभालने की बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने शिक्षकों के हित में कई बड़े फैसले लिए हैं। मुख्य अतिथि ने कई शिक्षकों को सम्मानित किया, जिसमें 34 परिषदीय स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के 5 और मान्यता एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के 8 शिक्षक और राज्य पुरस्कार 2019 के एक शिक्षक शामिल रहे। इसके साथ ही विद्यालय में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत अच्छा कार्य करने वाले 17 ग्रामप्रधान एवं विद्यालय में सहयोग करने वाले 17 एसएमसी अध्यक्ष को भी प्रशस्तिपत्र एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को आगे भी प्रोत्साहित करने की बात कहीं। उन्होंने आश्वस्त किया कि बहोत जल्द ही हमारा जनपद प्रेरक जनपद के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा और प्रदेश में भी एक स्थान रहेगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक ओमप्रकाश राय, खंड शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह, सुनील सिंह, उदयचंद्र राय, अखिलेश कुमार झा, महेंद्र प्रताप, अविनाश राय, अशोक कुमार, डा. कल्पना, एआरपी सदर नीरज सिंह, प्रवीण कुमार तिवारी, सुधीर कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, अभिषेक कुमार एसआरजी, प्रीति सिंह, सुशील कुमार आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता डायट के उप निदेशक एवं प्राचार्य सोमारू प्रधान तथा संचालन दुर्गेश प्रताप सिंह ने किया। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी बिरनो अविनाश राय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%98%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-762x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page