एसडीएम ने किया मतदान केंद्रो का निरीक्षण

 एसडीएम ने किया मतदान केंद्रो का निरीक्षण

ज़मानियां (गाजीपुर)। नगर निकाय चुनाव को देखते हुए नगर पालिका परिषद के संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील प्लस बूथों का उपजिलाधिकारी भारत भार्गव के साथ तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा तथा नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अब्दुल सब्बुर ने निरीक्षण किया।
एसडीएम भारत भार्गव ने बताया कि संवेदनशील‚ अतिसंवेदनशील‚अतिसंवेदनशील प्लस बूथों का निरीक्षण किया गया है और पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि प्राइमरी स्कूल दुरहिया‚ बुद्धिपूर मोहल्ला स्थित जिया मेमोरियल स्कूल, मखतब इस्लामिया स्कूल‚ हरपुर प्राथमिक विद्यालय, तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज तथा स्टेशन बाजार स्थित बनाई जाने वाली बूथों का निरीक्षण किया गया है। निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये तथा संभावित समस्याओं को रोकने के लिये बूथों का निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि शासन के मंशानुसार तथा जिले के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चुनाव को हर हाल में शांतिपूर्ण माहौल में कराया जाएगा। गडबडी फैलाने वालो पर पैनी निगाह रखी जा रही है। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार‚ प्रभारी निरीक्षक वंदना सिंह‚ राहुल कुमार के अलावा तहसील कर्मी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page