Thursday, November 21, 2024

Top 5 This Week

spot_img

मनोज सिन्हा ने किया अतिथि गृह एवं कम्युनिटी सेंटर का लोकार्पण

गाजीपुर। मेरे यहां से जाने के बाद गाजीपुर- मऊ रेलखंड परियोजना कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई थी। उसका कारण यह बताया गया कि गाजीपुर से मऊ की रेल कनेक्टिविटी पहले से ही बेहतर है। वर्तमान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जो पिछला बजट पारित किया। उसमें दोबारा से इस रेलखंड के बजट की स्वीकृति दी है। 2014 से पहले रेलवे में जो निवेश हुआ था। वह बहुत ही कम था। यह बातें जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा मंगलवार को गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन स्थित “अतिथि विश्राम गृह एवं कम्युनिटी सेंटर” के लोकार्पण पर बोले। उन्होंने कहा कि देश को छोड़िए केवल पूर्वांचल की बात करें तो आज यहां पहले से बहुत ही बेहतर स्थिति है। हर रेल रूट पर दोहरीकरण और विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। रेलगाड़ियों का आवागमन भी बढ़ चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी जब वाराणसी आते थे तो डीएलडब्लू के रेलवे अतिथि गृह में रुकते थे। मैं भी कई बार उसमें रुका था तो मुझे लगा कि क्या गाजीपुर में भी ऐसा विश्राम गृह बन सकता है? इसके बाबत मैंने रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों से इसकी चर्चा की कि आप लोग इतनी बड़ी परियोजनाओं पर यहां काम कर रहे हैं यदि कभी प्रधानमंत्री जी यहां रुकने के लिए आ जाए, तो गाजीपुर में वह रुके तो उनको यह न लगे कि गाजीपुर में उनके लायक कोई जगह नहीं है।

रेल विकास निगम लिमिटेड के प्रति आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने एक उत्कृष्ट और शानदार रेलवे अतिथि गृह और कम्युनिटी सेंटर का निर्माण पूरा किया है। उन्होंने कहा कि आरवीएनएल रेल मंत्रालय का एक महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने कहा कि आरवीएनएल ने जिले में कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूर्ण की है। साथ ही साथ अनेकों सार्वजनिक शौचालय और स्नान गृह का भी निर्माण किया है। कई बार कई परियोजनाएं पूर्ण नहीं हो पाती है। क्योंकि इतने मुकदमें हाईकोर्ट और गाजीपुर न्यायालय में लंबित रहते हैं कि उसका निस्तारण कर पाना मुश्किल है। इससे पूर्व मनोज सिन्हा ने भवन का लोकार्पण किया। पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने उप राज्यपाल का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। मनोज सिन्हा ने कम्युनिटी सेंटर के एक एक कक्ष का निरीक्षण कर कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए यह एक महत्वपूर्ण स्थान होगा।इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत, नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल,  आरवीएनएल के निदेशक विकास चन्द्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,भाजपा नेता अभिनव सिन्हा, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, प्रवीण कुमार सिंह, दयाशंकर पांडेय, मनोज राय,रासबिहारी राय, बच्चा तिवारी,जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, अजय राय दारा, विजय सिंह,सोशल मीडिया विभाग के जिला संयोजक कार्तिक गुप्ता, अखिलेश सिंह, रामनरेश कुशवाहा,हिमांशु राय, शशांक राय, अविनाश सिंह, पारसनाथ राय,सहित अनेक लोग उपस्थित रहें।संचालन अभिनव सिंह छोटू ने किया।

Popular Articles