भ्रष्टाचार में डूबी है जिला पंचायतःडा. वीरेंद्र

 भ्रष्टाचार में डूबी है जिला पंचायतःडा. वीरेंद्र

—कहा, आठ माह से नहीं हुई बैठक, बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिपं अध्यक्ष की मनमानी
—डीएम से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल, पत्रक सौंप बैठक कराने की मांग की

गाजीपुर। सपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को पंचायत सदस्यों संग जिलाधिकारी आर्यका अखौरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें पत्रक सौंपा। अवगत कराया कि पिछले आठ माह से जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा बैठक आयोजित नहीं की गई है। एक सप्ताह के अंदर बैठक कराने की मांग करते हुए चेतावनी दिया कि जिला पंचायत अध्यक्ष की मनमानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मनमानी के खिलाफ सपा आर-पार की लड़ाई लड़ेगी।

पत्रक में कहा कि पिछले 8 महीने से जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा बैठक आहूत नहीं किया जा रहा है। जबकि पंचायती राज व्यवस्था में यह प्राविधान है कि पहली और दूसरी बैठक का अंतर 3 महीने का होना चाहिए, लेकिन अब तक 8 माह बीत जाने के बाद भी जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा बैठक आहूत नहीं करायी गई। जिला पंचायत सदस्यों ने डीएम से आग्रह किया कि एक सप्ताह के अंदर बैठक कराया जाए, जिससे क्षेत्रीय समस्याओं को सदन से अवगत कराया जा सके। डीएम ने प्रतिनिधिमंडल को एक सप्ताह के अंदर बैठक कराने का आश्वासन दिया। मीडिया से बातचीत करते हुए जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने कहा कि जिला पंचायत भ्रष्टाचार के अड्डा बन गया है। आज तक जिला पंचायत में इस स्तर पर भ्रष्टाचार नहीं हुआ था। आठ माह से जिला पंचायत की बैठक नहीं हुई है। पहली और दूसरी जो बैठक होती है, अंतर तीन माह का होना चाहिए। गांव में जिला पंचायत द्वारा जितनी भी लाइटें लगाई गई है, वह सब शोपीस बनकर रह गई है। कहा कि पंचायत अध्यक्ष की इस मनमानी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सपा ने आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है। प्रतिनिधिमंडल में सदर विधायक जैकिशन साहू, जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष रामधारी यादव सहित 28 जिला पंचायत सदस्य शामिल रहे।

You cannot copy content of this page