डीएम-एसपी ने किया आयोजन स्थल का निरीक्षण, दिया निर्देश

 डीएम-एसपी ने किया आयोजन स्थल का निरीक्षण, दिया निर्देश

This image has an empty alt attribute; its file name is 26-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B8-%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%A8-649x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%9C%E0%A5%80-%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%9F%E0%A4%B0%E0%A4%BE-1024x878.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 14-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B8%E0%A4%A8%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%AE.jpg

—जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा द्वारा गांव में कराया जा श्रीमद् भागवत् कथा का आयोजन

गाजीपुर। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा अपने गांव मोहनपुरा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में कई दिनों तक एलजी भी शामिल रहेंगे। शनिवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान हेलीपैड सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

जिला अधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे अन्य अधिकारियों संग मोहनपुरा गांव पहुंचे। अधिकारी द्वय ने श्रीमद् भागवत् कथा की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान वीआईपी सहित अन्य लोगों को बैठने, आने-जाने के रास्ते, पार्किंग की व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों को जायजा लिया। हेलीपैड का निरीक्षण किया। एसपी ने सुरक्षा के संबंध में मातहतों को दिशा-निर्देश दिया।

कहा कि आवागमन में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो, इसके लिए वाहनों को पार्किंग में ही खड़ा कराया जाए। सुरक्षा व्यवस्था में किसी की लापरवाही न बरती जाए। मालूम हो कि जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के घर श्रीमद् भागवत् कथा का आयोजन हो रहा है। 8 नवंबर को समापन पर भव्य भंडारा होगा। इसमें 25 हजार लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे। कार्यक्रम में जहां तमाम नेता-कार्यकर्ता शामिल होंगे, वही कई मंत्रियों के शामिल होने की भी संभावना है। एलजी मनोज सिन्हा खुद पांच दिनों तक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम को लेकर पिछले कुछ दिनों में तीसरी बार एलजी का जिले में आगमन हो रहा है। प्रशासन के प्रोटोकॉल के अनुसार शनिवार को उनका आगमन होगा और पांच दिनों तक वह जनपद में ही रहेंगे। 5 नवंबर की रात 8 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से वह सड़क मार्ग से रवाना होंगे और गाजीपुर नगर के सिकंदरपुर स्थित आवास पर रात साढ़े 9 बजे पहुंचेंगे। यहां पर रात्रि विश्राम के बाद रविवार की सुबह 9 बजे सड़क मार्ग से मुहम्मदाबाद के मोहनपुरा में स्थित अपने आवास के लिए रवाना होंगे। वहां से पुनः शाम 6 बजे गाजीपुर के आवास पर पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगली सुबह पुनः 9 बजे रवाना होते हुए अपने गांव पहुंचेंगे। 8 नवंबर तक रोजाना इसी रूटीन के अनुसार गाजीपुर से मुहम्मदाबाद आवागमन करेंगे। 9 नवंबर को सिकंदरपुर स्थित आवास से वाराणसी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।

You cannot copy content of this page