गाजीपुर। डाला छठ पर्व को लेकर यातायात पुलिस ने शहरी क्षेत्र में रूट डायवर्जन लागू किया है। यह नियम सात नवम्बर को अपरान्ह दो बजे से आठ नवम्बर सुबह दस बजे तक रहेगा। जिससे श्रद्धालुओं को यातायात में परेशानी न हो। यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने कहा कि डायवर्जन चार्ट के अनुसार सैनिक चौराहा से शहर के अन्दर बाइक व श्रद्धालुओ के वाहन के आलवा किसी वाहनो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह पीजी कालेज तिराहे से शहर के अन्दर बाइक व श्रद्धालुओ के वाहन के आलवा कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा। दूसरी तरफ बद्रीचन्द पोखरा और आलमपट्टी चौराहे से शहर के अन्दर बाइक व श्रद्धालुओ के वाहन के आलवा किसी भी प्रकार के वाहनो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। जमानियां तिराहे से भी शहर के अन्दर बाइक व श्रद्धालुओ के अलावा कोई नहीं जायेगा। पुलिस प्रशासन ने डाला छठ के पर्व में आये वाहनो के लिये अस्थाई पार्किंग भी बनाया है। राजेन्द्र प्रसाद मुखर्जी तिराहा घाट के लिए राजेन्द्र प्रसाद मुर्खजी तिराहा (बैरियर) स्वामी सहजानन्द पीजी० कालेज मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहीं सिकन्दरपुर घाट के लिए शास्त्रीनगर तिराहा, पुल के बगल (बैरियर) सहजानन्द पी०जी० कालेज मैदान / सी०आई०एस०एफ० मैदान में पार्किंग, साई मंदिर घाट के लिए हवालात न्यायालय तिराहा (बैरियर) जजी तिराहा के बगल जज आवास से सीआईएसएफ मैदान में पार्किंग, अफीम फैक्ट्री (बैरियर) प्रधान डाक घर मैदान में पार्किंग, ददरीघाट/साई मंदिर घाट के लिए नई सड़क ददरी घाट तिराहा पर (बैरियर) आदर्श इन्टर कालेज मैदान पार्किंग महुआबाग मन्दिर के बगल नई सड़क पर पार्किंग, माहिला पीजी कालेज मैदान में पार्किंग, चीतनाथ घाट के लिए चीतनाथ तिराहा पर (बैरियर) डीएवी इन्टर कालेज मैदान में पार्किंग, स्टीमर घाट के लिए स्टीमर घाट तिराहा (बैरियर) टाउन हाल मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई।