चार दिन के अंदर गड्ढामुक्त कराए सड़केंःडीएम

 चार दिन के अंदर गड्ढामुक्त कराए सड़केंःडीएम

This image has an empty alt attribute; its file name is 26-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B8-%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%A8-649x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%9C%E0%A5%80-%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%9F%E0%A4%B0%E0%A4%BE-1024x878.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 14-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B8%E0%A4%A8%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%AE.jpg

—कहा, त्योहारों के दृष्टिगत सभी विभाग पूर्ण कर लें अपनी-अपनी तैयारियां

गाजीपुर। आगामी धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, डाला छठ पर्व पर सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्था के मद्देनजर जिला पंचायत सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता एसपी रोहन पी बोत्रे की उपस्थिति में बैठक हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में विभिन्न स्थलों पर त्योहारों के दृष्टिगत बाजारों का आयोजन होगा तथा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित रहेंगी, इसके दृष्टिगत विभागों द्वारा अपनी-अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, विद्युत, अग्नि शमन, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका/नगर पंचायत, जल निगम (ग्रामीण), रेलवे, देवकली पंप कैनाल, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, यातायात, पुलिस एवं अन्य संबंधित विभागों के उपस्थित अधिकारियों को बिंदुवार उनके कार्यों एवं दायित्वो का बोध कराया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को जनपद में खराब एवं जर्जर सड़को, रोड़ किनारे पटरियो को एक अभियान चलाकर चार दिनों के अंदर गड्ढामुक्त कराने का निर्देश देने के साथ ही नगर पालिका एवं नगर पंचायत भी अपने से संबंधित सड़कों को सही कराते हुए चलने योग्य बनाने को कहा। डीएम ने एआरटीओ और पुलिस विभाग को सप्ताह में दो दिनों का एक अभियान चलाकर सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए अवैध तरीके से संचालित बस एवं टैक्सी स्टैंडों पर नजर बनाए रखने को कहा। कहा कि यदि इस तरह की गतिविधियां प्रकाश में आती है तो तत्काल उस पर कार्यवाही करें, जिससे जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन बाधित न हो। उन्होंने सड़कों पर बिना वजह बनाए गए ब्रेकर को हटवाने का निर्देश दिया। निर्देश दिया कि त्यौहारो के मद्देनजर लगने वाले पटाखे की दुकानों को आबादी से दूर खुले स्थलों पर ही लगाया जाए। इसके लिए पूर्व में स्थलीय सत्यापन कर लिया जाए। आबादी के अंदर कोई भी पटाखे की दुकान लगायी जाती है तो संबंधित के लाइसेंस को निलंबित कर दिया जाए तथा पटाखे की दुकानों पर सुरक्षा के दृष्टिगत बालू, फायर निरोधक सिलेण्डर, मिट्टी अवश्य रखा जाए। बिना लाइसेंस कोई भी पटाखे की दुकान नहीं लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की गाड़िया जनपद में भ्रमणशील रहेंगी। यदि कही भी किसी प्रकार की घटना घटित होती है तो तत्काल मौके पर पहुंचेगी। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद में एम्बुलेंस सेवा दुरूस्त रखते हुए बर्न वार्ड को सक्रिय रखने का निर्देश दिया। उन्होंने चिकित्सको की ड्यूटी रोस्टर वाईज लगाते हुए सभी चिकित्सको एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों की छुट्टी 08 नवंबर तक निरस्त करने का निर्देश दिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी को त्यौहार के दृष्टिगत जनपद के खाद्य प्रतिष्ठानों पर चेंकिग अभियान चलाते हुए मिठाइयों, खोवा, एवं मसालों का सैम्पल लेकर जांच का निर्देश दिया तथा मिलावटखोरों पर कार्यवाही करते हुए सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। कहा कि त्यौहार के दृष्टिगत स्वच्छता को लेकर गांवो एवं शहरी क्षेत्रो में जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, फॉगिंग, चूना छिड़काव एवं लाईटिंग की व्यवस्था सुनिश्तिच कराएंगे। छठ पूजा के दौरान समस्त ईओ गंगा किनारे घाटों पर बैरिकेंटिग, लाईटिंग, चेंजिग रूम, नाव एवं गोताखोर की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित करा लेंगे। अधीशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया गया कि जनपद में विद्युत सप्लाई की पर्याप्त व्यवस्था रहे तथा खराब ट्रांसफार्मरों को प्रत्येक दशा में 48 घंटा में बदला जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि.रा. अरूण कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव, एसपी सिटी गोपी नाथ सोनी, एसपीआरए अभिषेक भारती, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हर गोविन्द, प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज आनंद मिश्रा सहित समस्त क्षेत्राधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page