ग्राम सचिव और सफाई कर्मियों का वेतन रोकने का दिया आदेश

 ग्राम सचिव और सफाई कर्मियों का वेतन रोकने का दिया आदेश

This image has an empty alt attribute; its file name is 26-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B8-%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%A8-649x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%9C%E0%A5%80-%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%9F%E0%A4%B0%E0%A4%BE-1024x878.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 14-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B8%E0%A4%A8%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%AE.jpg

—दो ग्राम पंचायतों में डिप्टी डायरेक्टर ने विकास कार्यों का किया भौतिक सत्यापन

मरदह (गाजीपुर)। ब्लाक के दो ग्राम पंचायतों में डिप्टी डायरेक्टर सोमवार को देर शाम ग्राम पंचायत के विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन करने के लिए धम पड़े। इससे हड़कंप मच गया। सिंगेरा ग्राम पंचायत में गंदगी का अंबार देख डिप्टी डायरेक्टर की त्योरी चढ़ गई। उन्होंने फटकार लगाते हुए करीब एक दर्जन सफाई कर्मियों और ग्राम सचिव का एक माह का वेतन रोकने का आदेश दिया।
मालूम हो कि सोमवार की देर शाम उप निदेशक वाराणसी मंडल पंचायती राज विभाग अनिल कुमार सिंह ने सिगेंरा व गोविन्दपुर कीरत ग्राम पंचायत के विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन करने के लिए पहुंचे। सबसे पहले वह मिनी सचिवालय पहुंचे, जहां सामने पड़े कूड़े का ढेर व खर-पतवार, प्लास्टिक देख उनकी त्योरी चढ़ गई। यहां पर ड्यूटी पर सिगेंरा न्याय पंचायत के 11 सफाई कर्मचारी पहले से लगाएं थे। संतोषजनक साफ-सफाई व्यवस्था न होने पर उन्होंने होने कड़ी फटकार लगाई तथा पूरे अक्टूबर माह का वेतन बाधित करने आदेश जारी कर दिया। इसके बाद डिप्टी साहब मिनी सचिवालय में प्रवेश किए, जहां उन्हें बाथरूम लगा तो शौचालय का जिक्र किया तो प्रधान व सचिव ने जबाव दिया कि अभी शौचालय नहीं बना है। इस पर वह आग बबूला हो उठे और सचिव की घोर लापरवाही पूर्वक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने पर उनका भी पूरे अक्टूबर माह का वेतन बाधित करने का फरमान जारी कर दिया। इस कारवाई के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सबके माथे से पसीना आने लगा। इसी क्रम में डिप्टी डायरेक्टर ने कम्पोजिट विद्यालय सिगेंरा पर पहुंचकर मिशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन, सहित शिक्षण कार्य का जायजा लिया, जहां सब कुछ संतोष जनक पाएं जाने पर प्रधानाध्यापक शिवशंकर कुशवाहा सहित सभी अध्यापकों की हौसला अफजाई किया। साथ ही सामूदायिक शौचालय के निरीक्षण में सब कुछ ठीक-ठाक रहा। इसके बाद गौशाला स्थल पहुंचे, जहां पशुओं के रख-रखाव, खान-पान का उचित दिशा-निर्देश दिया। गौशाला में चोकर, चुन्नी व हरा चारा की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया। साथ ही परिसर में गंदगी होने पर उचित साफ-सफाई रखने का संबंधित को आदेशित किया। वहीं गोविन्दपुर कीरत गांव में पहुंचकर सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया, जहां सब कुछ संतोषजनक पाया गया। अंत में पत्रकारों से बातचीत में उप निदेशक वाराणसी मंडल पंचायती राज विभाग अनिल कुमार सिंह ने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप कार्य न करने की दशा में संबंधित को बख्शा नहीं जाएगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने पर 11 सफाई कर्मचारी व ग्राम सचिव सिगेंरा का अक्टूबर माह का वेतन रोकने का संबंधित को आदेशित किया गया है। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत नवीन कुमार सिंह, प्रधान सूबेदार यादव, करन चौहान, सचिव अंकिता सिंह, अवधेश खरवार आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page