मांगों के पूरा होने तक जारी रहेगा संर्घषःअंबिका दुबे

 मांगों के पूरा होने तक जारी रहेगा संर्घषःअंबिका दुबे

This image has an empty alt attribute; its file name is 26-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B8-%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%A8-649x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%9C%E0%A5%80-%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%9F%E0%A4%B0%E0%A4%BE-1024x878.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 14-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B8%E0%A4%A8%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%AE.jpg

गाजीपुर। सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उप्र के प्रांती आह्वान पर पेंशनर्स, कर्मचारियों एवं शिक्षकों से संबंधित 23 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को सरजू पांडेय धरना का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अम्बिका दुबे ने मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद करते हुए कहा कि मांगों के पूरा होने तक हमारा संर्घष जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि न्यायोचित मांगो के लिए बुजुर्गों का आंदोलन करना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने पेंशनर्स का राशिकरण 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष करने, 80 वर्ष पर 20 प्रतिशत बढोत्तरी के स्थान पर 65, 70 एवं 75 वर्ष पर क्रमशः 5 प्रतिशत,, 10 प्रतिशत एवं 15 प्रतिशत करने, कार्यरत कर्मचारियों एवं शिक्षको को एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाल करने, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ट्रेन में पूर्व की भांति आरक्षण बहाल करने, हेल्थ कार्ड की सुविधा पीजीआई जैसे अन्य प्राइवेट अस्पतालों में प्रदान करने सहित अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की। धरना के अंत में मुख्यमंत्री को सम्बोधित 23 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सक्षम अधिकारी को सौंपा गया। इस अवसर पर सेवा निवृत्त प्राथमिक शिक्षक के जिलाध्यक्ष रूद्र नरायन सिंह, गवर्नमेंट पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विंध्याचल यादव, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अम्बिका दुबे, संगठन के संरक्षक बरमेश्वर उपाध्याय, आर.एस. वर्मा, अशोक कुमार डी.एन. राय, सुभाष सिंह, सत्यनारायण पांडेय, संदीप यादव, उग्रसेन सिंह सहित जनपद के पेंशनर्स, कर्मचारी एवं शिक्षक काफी संख्या में उपस्थित रहे। अध्यक्षता सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव एवं संचालन जिला मंत्री जनार्दन सिंह ने किया। अंत में पुलिस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजदेव यादव के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

You cannot copy content of this page