अतिक्रमण न हटाने पर दर्ज कराया मुकदमा

 अतिक्रमण न हटाने पर दर्ज कराया मुकदमा

This image has an empty alt attribute; its file name is 26-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B8-%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%A8-649x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%9C%E0%A5%80-%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%9F%E0%A4%B0%E0%A4%BE-1024x878.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 14-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B8%E0%A4%A8%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%AE.jpg

—राजस्व टीम के पहुंचते ही तीन ने स्वयं हटाया तालाब से अतिक्रमण

खानपुर (गाजीपुर)। खानपुर क्षेत्र के अमेहता गांव में सार्वजनिक तालाब पर किए गए अतिक्रमण की शिकायत पर प्रशासन मौके पर पहुंचा। राजस्व कर्मियों को देख तीन अतिक्रमण कारियों ने तो स्वयं अतिक्रमण हटा लिया, लेकिन एक अतिक्रमणकारी द्वारा नहीं हटाया गया। इस पर उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

खानपुर क्षेत्र के अमेहता गांव में सार्वजनिक तालाब पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए नायब तहसीलदार सैदपुर, राजस्व निरीक्षक अमरनाथ पांडेय, लेखपाल पवन सिंह की संयुक्त टीम एसआई गिरधारी मिश्रा सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मियों के साथ पहुंची। टीम को देख तीन लोगों ने स्वयं आनन-फानन में अपना अतिक्रमण हटा लिया, लेकिन एक व्यक्ति ने अतिक्रमण नहीं हटाया। नायब तहसीलदार सैदपुर आशीष सिंह ने बताया कि अमेहता गांव में गाटा संख्या 603 करीब 6 बिस्वा का तालाब था। तालाब के किनारे बसे ग्रामीणों ने उसे पाटकर अपना मकान, झोपड़ी बाउंड्रीवॉल का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया था। इसकी शिकायत गांव के ही एक व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र देकर किया था। इस पर टीम वहां पहुंची। राजस्व कर्मियों से जांच कराते हुए सीमांकन की गई तो तीन अतिक्रमणकारियों ने स्वयं अतिक्रमण हटा लिया, लेकिन तालाब पर बने पक्के मकान को भोला यादव ने नहीं हटवाया। इससे उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

You cannot copy content of this page