सीएमओ के औचक निरीक्षण का दिखा असर

 सीएमओ के औचक निरीक्षण का दिखा असर

गाजीपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह के जनपद आगमन के पश्चात सभी स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण करने के क्रम में 6 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद का निरीक्षण किया गया था। उस वक्त सफाई ,मरीजों के बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ ही वार्ड की व्यवस्था पूरी तरह से अस्त-व्यस्त मिला था।

जिसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक मोहमदाबाद को सुधार लाने के लिए 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया था। जिसका असर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहमदाबाद पर दिखना शुरू हो गया है।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में पुरे चिकित्सालय परिसर का रंगाई पुताई के साथ ही परिसर में फैली गंदगी को पूरी तरह से साफ कराने के साथ ही मरीजों के बैठने की समुचित व्यवस्था और वार्ड को चुस्त-दरुस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय परिसर के अंदर 24 घंटे लाइट की व्यवस्था जनरेटर के साथ कर दिया गया है। इसके अलावा पूरे परिसर में लाइटिंग व्यवस्था और मरीजों और कर्मचारियों के लिए हैंड वास के लिए चिन्हित स्थान को पूर्ण रूप से सही करा दिया गया है। साथ ही साथ सभी वार्ड के शौचालय एवं अन्य जगहों पर लाइट की व्यवस्था लगाकर पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही चिकित्सालय परिसर में दिव्यांगजन के लिए व्हीलचेयर और बायो वेस्ट के निस्तारण के लिए रूम का निर्माण भी कर लिया गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%98%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-762x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page