गांधी जी का पूरा जीवन सत्य और अहिंसा की राह पर चलते हुए बीताःप्राचार्य

 गांधी जी का पूरा जीवन सत्य और अहिंसा की राह पर चलते हुए बीताःप्राचार्य

This image has an empty alt attribute; its file name is 26-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B8-%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%A8-649x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%9C%E0%A5%80-%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%9F%E0%A4%B0%E0%A4%BE-1024x878.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 14-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B8%E0%A4%A8%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%AE.jpg

—पीजी कालेज में मनाई गई महात्मा गांधी और शास्त्री जी की जयंती

गाजीपुर। पीजी कालेज परिसर में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर डा. राघवेंद्र कुमार पांडेय ने गांधी और शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला। गांधी के जीवन को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन सत्य और अहिंसा की राह पर चलते हुए बीता। गांधी ने अपने जीवन काल में जिस तरह से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के महानायक के तौर पर उभरे, उससे युवाओं को सीख लेनी चाहिए।

कानून की पढ़ाई साउथ अफ्रीका से करने के बाद भारत लौटे गांधी ने जो अंग्रेजों से अहिंसात्मक तरीके से आज़ादी की लड़ाई लड़ने का सूत्र दिया, वह इतिहास में कही और देखने को नहीं मिलता है। वहीं बेहद गरीबी और संघर्ष से प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जीवन भी अपने आप में हम सबके जीवन की चुनौतियों का परास्त कर लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ने की सीख देता है। देश में अनाज की कमी को देखते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए जय जवान, जय किसान का नारा दिया था।

वैश्विक स्तर पर प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने जो विदेश नीति अपनाई, वह आज तक याद की जाती है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के पी.जी. इकाई ने “राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान” के अंतर्गत परिसर को स्वच्छ रखने के क्रम में प्राचार्य के साथ शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं ने भी झाड़ू लगाकर महाविद्यालय परिसर को साफ-सुथरा रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डा. डी.के. सिंह, डा.अनुराग सिंह, डा. अमरजीत, ई. बी.सी. झा, प्रोफेसर एस.एन. सिंह, एन.एस.एस. समन्वयक डा. शिव शंकर यादव, डा. रुचि मूर्ति सिंह, डा. योगेश कुमार सहित एन.एस.एस. के छात्र भी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page