छात्रों ने कुलपति से मुलाकात की, सौंपा पत्रक

 छात्रों ने कुलपति से मुलाकात की, सौंपा पत्रक

गाजीपुर। छात्र संघ के एक प्रतिनिधिमंडल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या से मुलाकात की। इस दौरान उनसे वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीजी कालेज के परीक्षा फल में हुई गड़बड़ी की शिकायत करते हुए गाजीपुर जनपद में विस्तार पटल के तहत एक विश्वविद्यालय का कार्यालय खोलने के संबंध में वार्ता करते हुए पत्रक सौंपा। कुलपति ने विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द रिजल्ट में सुधार किया जाएगा और जनपद में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध विस्तार पटल के तहत एक कार्यालय खोला जाएगा।
छात्रों ने कुलपति को अवगत कराया कि गाजीपुर जनपद के छात्रों को हर छोटी छोटी समस्या का समाधान कराने के लिए हजारों रुपए खर्च कर विश्वविद्यालय जाना पड़ता है, जो किसी गरीब छात्र के लिए बेहद ही पीड़ादायक हैं। कुलपति ने छात्र नेता सोनू यादव द्वारा दिये पत्रक पर विचार कर शासन-प्रशासन को अग्रेषित कर जल्द से जल्द विस्तार पटल खोलने की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया। इससे छात्रों में प्रशन्नता व्याप्त है। छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय की कुलपति निर्मला एस मौर्य को स्मृति चिन्ह के रूप में मां सरस्वती की तस्वीर भी भेंट किया। प्रतिनिधिमंडल में सोनू यादव छात्रसंघ अध्यक्ष पद प्रत्याशी पीजी कॉलेज, वर्तमान वाणिज्य संकाय अध्यक्ष शिवम पाल, धनंजय सिंह कुशवाहा महामंत्री प्रत्याशी और ओम प्रकाश यादव उर्फ लालू यादव मौजूद शामिल रहे।

You cannot copy content of this page