पंडालों में विराजी मां शेरावाली, पूजन-अर्चन शुरु

 पंडालों में विराजी मां शेरावाली, पूजन-अर्चन शुरु

नंदगंज (गाजीपुर)। नवरात्र शुरु होते ही शक्ति स्वरूपा के पूजन-अर्चन की धूम शुरु हो गई है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्र के पहले दिन नंदगंज में बाजार में स्थित पंडालों में शेरावाली की प्रतिमा स्थापित कर पूजन-अर्चन शुरु कर दिया गया है। शाम को होने वाली आरती को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। पंडालों में स्थापित मां दुर्गा के नौ रूपों वाली प्रतिमाएं भक्तों को बरबस ही अपनी तरफ आकर्षित कर रही है।

मालूम हो कि नंदगंज बाजार में स्थापित पंडालों में वर्षों से नवरात्र के पहले दिन से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजन-अर्चन का कार्य प्रारंभ हो जाता है। सोमवार को विधिवत हवन-पूजन के बाद मां की आंखों पर बंधी पट्टी खोल दिया गया और दर्शन-पूजन का कार्य प्रारंभ हो गया। शाम को मां का दर्शन करने के लिए पांडालों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। पश्चिम रेलवे क्रासिंग के पास सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति और मां दुर्गा पूजनोत्सव समिति शादियाबाद मोड़ द्वारा भव्य पंडाल बनाकर मां की प्रतिमा स्थापित की गई है। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति चोचकपुर तिराहे पर और स्टेशन चौराहे पर बने पंडालों में शेरावाली के नौ रूपों की प्रतिमा स्थापित की गई है। पंडालों के आसपास शाम को मेले जैसी स्थिति दिखाई दी। पंडालों तथा इसके आसपास की बिजली के झालरों से की गई सजावट लोगों को आपनी तरफ आकर्षित कर रही है। लगातार नौ दिनों तक शेरावाली के दर्शन-पूजन का क्रम बना रहेगा।

You cannot copy content of this page